
Techlusive India| Posted November 8, 2023
टेक कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स मार्किट में लेकर आती रहती हैं। ऐसा ही एक काम का प्रोडक्ट हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मिला है। इस वीडियो में यह युवक scanner pen ले रहा है जिसके द्वारा किताब पर लिखें शब्दों को स्कैन करके आसानी से कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखा जा सकता है। यह Scanner Pen स्टूडेंट्स के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। वीडियो simplysalfinds के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।