
Techlusive India| Posted November 8, 2023
देखा जाए तो Apple अधिक पर्यावरण अनुकूल प्रोडक्ट्स लाने की बात पर हर संभव प्रयास कर रहा है और इसी प्रयास में एक प्रोडक्ट एप्पल फाइन-वोवन केस और वॉलेट भी है, जो कि IPhone 15 सीरीज के साथ लॉन्च किया है। अपने नरम कपड़े की भावना के साथ, यह केस नए iPhone के साथ खरीदने के लिए पॉपुलर चीज़ बनी हुई है। अगर, आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो इसे खरीदने जा रहे हैं तो यह वीडियो आपके लिए ही है जिसमें आपको कुछ बातें ऐसी हैं जो आपको नए एप्पल फाइन-वोवन केस के बारे में जाननी चाहिए। ताकि इस प्रोडक्ट को खरीदने का फैसला आपका आसान रहे।