Manik Berry| Posted March 5, 2024
ASUS ROG Strix Scar 16 दुनिया के सबसे पावरफुल लैपटॉप्स में से एक है। इसमें आपके Intel i9 चिप के साथ RTX4090 ग्राफ़िक्स मिल रहे हैं। और इसकी RAM और SSD लेने के बाद भी अपग्रेड की जा सकती है। इन्ही स्पेक्स की वजह से ये gamers के लिए बढ़िया ऑप्शन है, मगर इस साल ASUS ने इसमें एक बहुत बड़ी कमी छोड़ दी है। उस कमी के बारे में, और इस लैपटॉप के रिव्यू के लिए ये वीडियो पूरा ज़रूर देखें।