Manik Berry| Posted January 9, 2024
ASUS ने 2024 की शुरुआत अपने गेमिंग फ़ोन ASUS ROG Phone 8 के लॉंच के साथ कर दी है। इस फ़ोन में नये डिज़ाइन के अलावा 24 GB RAM, 1TB स्टोरेज, और बहुत से AI फ़ीचर्स शामिल किए गए हैं। अब तक ASUS का पूरा ध्यान एक गेमिंग फ़ोन बनाने पर था, मगर इस फ़ोन से साफ़ दिख रहा है की कंपनी इसे सभी लोगों के लिए आकर्षित बनाना चाह रही है। तो ऐसे में क्या ROG Phone 8, अपने गेमिंग DNA पर खड़ा उतरेगा? जानने के लिए पूरे रिव्यू का इंतज़ार करें, और तब तक इसके पहले लुक का लुत्फ़ उठाएँ।