
OnePlus 13 पहला look: 24GB RAM, magnetic charging, और काफी कुछ
Apple Store India: एपल ने इंडिया में पहला एपल स्टोर लॉन्च कर दिया है. आईफोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में Apple BKC स्टोर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ एप्पल के कई फैंस मौजूद रहें. बता दें, एप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खुलेगा जबकि दूसरे की शुरुआत दिल्ली में होगी. दोनों रिटेल स्टोर पर कस्टमर्स को एप्पल की बेहतरीन सर्विस का फायदा मिलेगा. वीडियो में इस एप्पल स्टोर की खासियत के बारे विस्तार से जानें. देखें वीडियो
Select Language