
Ankit Dubey| Posted September 13, 2023
Apple ने Wonderlust event के दौरान नई Watch Series और Iphone 15 series को लॉन्च कर दिया है। Iphone 15 सीरीज के बारे में तो आपको अलग वीडियो में अच्छी तरह से पता चल जाएगा लेकिन इस वीडियो में पता चलेगा वॉच सीरीज 9 और Watch Ultra 2 के बारे में, जो चुटकी बजाते ही काफी सारे काम कर देगी। अब चुटकी बजाओ या मत बताओ हाथों से दो ऊंगलियों का जेस्चर दोगे तो उसमें भी यह वॉच कॉल उठाने से लेकर म्यूजिक सुनने और फोटो क्लिक करने तक के सारे काम कर देगी। देखो वॉच के बारे में बताना शुरू करें उससे पहले बता दें कि एप्पल ने घोषणा कर दी है कि साल 2030 तक सभी Carbon Neutral Products होंगे और उनमें से शुरुआत कंपनी ने वॉच से की है। Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2, and Apple Watch SE कंपनी के पहले ऐसे प्रोडक्ट हैं जो कि कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट्स हैं। इसी वजह से एप्पल वॉच की पैकेजिंग भी फिर से डिजाइन की हुई मिलेगी जो कि 100 पर्सेंट फाइबर बेस्ड होगी और पैकेजिंग पर नया Carbon Neutral का लोगो भी शामिल होगा।