Techlusive India| Posted October 30, 2023
E-Rickshaw में बैठकर जा रही 4 सवारियों को E-Rickshaw में बैठना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक E-Rickshaw ने 4 लोगो को पीछे बैठा रखा है। जैसे ही E-Rickshaw एक स्पीड ब्रेकर के ऊपर से गुज़रता है तो वह आगे की तरफ से ऊपर उठ जाता है। इस हादसे में पीछे की तरफ बैठे 2 लोग घायल भी हो जातें है। वीडियो hussain.therider के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग तमाम तरह की मजाकियां प्रतिक्रियाएं भी दे रहें हैं।