
Asus Vivobook 16 review: Snapdragon X, 16GB RAM, और काफी कुछ
पुराने मॉडल के मुकाबले नई Oben Rorr की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी तो हुई है और ये बढ़ोतरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में FAME 2 subsidies में कटौती के चलते भी हुई है। खैर, नई Oben Rorr में आपको नए ग्राफिक्स के साथ नया पेंट देखने को मिलता है जो कि इस मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा प्रीमियम बनाता है। दो कलर विकल्प ही आपको Yellow और Red मिलेंगे। इसमें सभी LED लाइट्स, रिफ्रेशिंग एंड स्पोर्टी डिजाइन और बेस्ट पार्ट तो इसमें हेडलाइट होल्डर, बैटरी होल्डर, फुटपेग्स, ग्रेब रेल्स पर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। ये पहली ई-बाइक है जिसमें लेग गार्ड स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ दिया गया है। टैंक में स्टोरेज स्पेस मिलता है जिसमें आप आधी-आधी लीटर की पानी की बोतल और अपना स्मार्टफोन भी चार्ज पर लगा के रख सकते हैं। दो USB पोर्ट्स भी इसी में आपको मिलते हैं। सीट के नीचे भी स्टोरेज स्पेस है जिसमें पोर्टेबल चार्जर रखा गया है। इतना ही नहीं बैटरी की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें एंटी थेफ्ट प्रोटेक्शन भी शामिल किया है जिसे आप मोबाइल एप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। यानी अगर आपकी बाइक के साथ या बैटरी के साथ कोई छेड़खानी करता है तो आपको सूचना मिल जाएगी। इसके अलावा आपको जियो फेंसिंग और रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग भी इस एप में देख सकते हैं। बैटरी IP67 रेटेड है। यानी पानी और धूल-मिट्टी में इस बैटरी को कुछ नहीं होगा। Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हमने बेंगलुरू के नंदी हिल्स के आस-पास चलाया जहां इस मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस ने मुझे काफी खुश किया क्योंकि परफॉर्मेंस में कोई कमी महसूस नहीं हुई। इतना ही नहीं अगर पिछली सीट पर भी किसी को बिठाकर चलाते हैं तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं होती। मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है जो काफी अच्छा है और साथ ही यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 230 mm पानी के अंदर भी चलाई जा सकती है। Oben Rorr के फ्रंट में आपको 37 mm के टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स मिलते हैं और रियर में मोनोशॉक दिया है। राइड क्वालिटी ठीक-ठाक मिलती है और तेज मोड़ पर बाइक के सस्पेंशन और चैसिस आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं देते। यानी आपका आत्मविश्वास तेज मोड़ पर बना रहता है। हाई-स्पीड पर मोटरसाइकिल की स्टेबिलिटी काफी बढ़िया है। धीमी रफ्तार पर छोटे-मोटे गढ्ढों से गुजरते वक्त आपको बिल्कुल घबराहट नहीं होगी। हालांकि, थोड़े बड़े गढ्ढों पर तेज रफ्तार के दौरान आपकी कमर पर झटका जरूर लग जाएगा।
Select Language