Manik Berry| Posted January 8, 2024
अभी बस 2024 की शुरुआत ही है, और Dell की तरफ़ से CES पे नये डिज़ाइन देखने को मिल चुके हैं। ऐसे में Dell का ही 2023 का Alienware M18 R1 लैपटॉप अब भी कंपनी के सबसे पावरफुल लैपटॉप्स में से एक है। नये साल पर इसी लैपटॉप पे भारी छूट के साथ हेडफ़ोन्स और बैग जैसे एक्सेसरीज़ भी मिल रहे थे। इसी बात का ध्यान रखते हुए अगर आपको 2024 में ये लैपटॉप अच्छे दाम पे मिल रहा हो तो क्या आपको इसे ख़रीदना चाहिये? इसी सवाल का जवाब, और इस लैपटॉप से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी।