Ankit Dubey| Posted July 24, 2023
BMW M340i LCI में में 3 लीटर का इन-लाइन, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जिसके साथ 48 वोल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। पावर आउटपुट पहले से 13 bhp कम हुआ है यानी 387hp से 374 bhp हो गया है और टॉर्क आपको समान 500 Nm का ही मिलता है। मजेदार बात कि परफॉर्मेंस में आपको कोई शिकायत नहीं होगी। 0 से 100 kmph 4.4 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इस पावर स्पेसिफिकेशन्स के साथ क्या वाकई BMW M340i Review रोजाना चलाने वाली स्पोर्ट्स कार है या नहीं आपको इस रिव्यू में विस्तार से पता चल जाएगा।