Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 06:46 PM (IST)
smartphone battery saving tips
आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं लेकिन कई लोग इस बात से परेशान हैं कि उनका फोन जल्दी ही बैटरी खत्म कर देता है। चाहे आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल कर रहे हों या iPhone, अचानक बैटरी ड्रेन होना आम समस्या बन गई है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे बैकग्राउंड ऐप्स का लगातार चलना, स्क्रीन ब्राइटनेस ज्यादा होना, पुराने सॉफ्टवेयर या ऐप्स, बेकार नेटवर्क सिग्नल या फोन की बैटरी। अच्छी खबर यह है कि इन समस्याओं को आप घर बैठे आसानी से ठीक कर सकते हैं, बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के। और पढें: स्मार्टफोन की बैटरी के जल्दी खत्म होने से हो गए हैं परेशान, ये पांच यूजफुल टिप्स आएंगे आपके काम
कई ऐप्स जैसे सोशल मीडिया, मैसेजिंग या मैप्स हमेशा बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और डेटा इस्तेमाल करते रहते हैं। इससे बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है। इसे ठीक करने के लिए आप अनयूज्ड ऐप्स को रीसेंट ऐप्स स्क्रीन से बंद कर सकते हैं। इसके अलावा सेटिंग्स में जाकर पावर-कंजप्शन करने वाले ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी बंद करें और उन ऐप्स का ऑटो-सिंक बंद कर दें, जिनका इस्तेमाल अक्सर नहीं करते।
स्क्रीन मोबाइल का सबसे बड़ा पावर कंजप्शन करने वाला हिस्सा है। अगर ब्राइटनेस हमेशा ज्यादा रखा जाए या ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले चालू हो, तो बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसे सुधारने के लिए ऑटो-ब्राइटनेस चालू करें या ब्राइटनेस मैन्युअली कम कर दें। इसके साथ ही अगर आपके फोन में AMOLED स्क्रीन है तो डार्क मोड का इस्तेमाल करने से भी बैटरी बचाई जा सकती है।
पुराने फोन या ऐप्स में कभी-कभी खराबी (बग) होने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसलिए हमेशा फोन और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें। अगर नेटवर्क या सिग्नल बेकार है तो फोन ज्यादा पावर खर्च करता है। ऐसे में Wi-Fi का इस्तेमाल करें, एयरप्लेन मोड चालू कर दें या 5G बंद कर दें। अगर आपका फोन 2–3 साल पुराना है तो बैटरी की हेल्थ कम हो चुकी हो सकती है। बैटरी हेल्थ चेक करें और अगर यह 80% से कम है तो बैटरी बदलवाने पर सोचें। छोटी-छोटी आदतें भी बैटरी बचाने में मदद करती हैं। जैसे रातभर फोन चार्ज न रखना और सस्ते चार्जर का इस्तेमाल न करना। इन चीजों से बैटरी की लाइफ बढ़ती है और फोन अच्छा चलता है।