comscore

बारिश में वॉशिंग मशीन चलाना पड़ सकता है भारी, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती?

बारिश का मौसम जहां ठंडक और सुकून लाता है, वहीं वॉशिंग मशीन जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों के लिए खतरा भी बन सकता है। अगर आपने जरा सी भी लापरवाही की, तो मशीन की मोटर खराब हो सकती है या पूरा सिस्टम बंद हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे बचें इन मुश्किलों से।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 10, 2025, 12:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Washing Machine हो गई है गंदी, कपड़े नहीं कर रही साफ? इस तरीकों से करें मशीन की सफाई लगेगी नई जैसी

देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में जहां एक ओर मौसम सुहाना लग रहा है, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक चीजों के लिए यह मौसम खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल बारिश में सावधानी से करना बेहद जरूरी है। थोड़ी-सी लापरवाही मशीन को खराब कर सकती है, यहां तक कि मोटर तक फुक सकती है। अधिकतर लोग मशीन को ऐसी जगह पर रखते हैं जहां बारिश की बूंदें सीधे उस पर गिरती हैं। यह गलती मशीन के कंट्रोल पैनल को खराब कर सकती है। अगर पैनल में पानी चला गया तो सर्किट खराब हो सकता है और मशीन पूरी तरह बंद हो सकती है। news और पढें: Amazon Monsoon Deals: 7KG की Front Load वॉशिंग मशीन, कीमत 25000 से कम

कंट्रोल पैनल को ऐसे रखें सुरक्षित

कंट्रोल पैनल मशीन का सबसे जरूरी और नाजुक हिस्सा होता हैइसलिए बारिश में इसे पानी से बचाना बेहद जरूरी है। अगर वॉशिंग मशीन खुले में है या ऐसी जगह रखी गई है जहां पानी टपकता है, तो तुरंत उसे किसी सूखी और सुरक्षित जगह पर रखें। पैनल को साफ करते समय भी ध्यान रखें कि गीले कपड़े का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इसके बजाय सूखा और साफ कपड़ा लें, जिससे पैनल को पोंछ सकें। बारिश में नमी ज्यादा होती है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक चीजों में शॉर्ट सर्किट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए मशीन का स्विच तभी ऑन करें जब यह पूरी तरह सूखी हो। news और पढें: Amazon Deal: Front Load वॉशिंग मशीन को सस्ते में खरीदने का मौका, कीमत 22,990 रुपये से शुरू

ज्यादा कपड़े भरने की गलती न करें

मानसून में अक्सर लोग सोचते हैं कि एक बार में ज्यादा कपड़े धो लिए जाएं ताकि बार-बार मशीन चलानी न पड़े। इससे समय और बिजली की बचत तो होती ही होगी, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। जरूरत से ज्यादा कपड़े भरने से वॉशिंग मशीन की मोटर पर दबाव पड़ता है। नतीजतन मशीन का ड्रम ठीक से नहीं घूमता, कपड़े अच्छे से नहीं धुलते और लंबे समय तक ऐसा करने से मोटर खराब सकती है। इसलिए मशीन में कपड़े भरते समय उसकी क्षमता का ध्यान रखें। मशीन की बकेट जितनी जगह दे, उतने ही कपड़े डालें ताकि मशीन सही से काम कर सके।

अंदरूनी सफाई भी है जरूरी

वॉशिंग मशीन को बाहर से तो हम सभी चमका कर रखते हैं, लेकिन इसकी अंदरूनी सफाई को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। बारिश के मौसम में नमी के कारण मशीन के अंदर जमी गंदगी और बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं, जिससे मशीन की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है। इसके लिए महीने में एक बार डीस्केलर पाउडर या लिक्विड से मशीन की सफाई जरूर करें। इसके लिए कपड़े डाले बिना मशीन को सिर्फ डीस्केलर के साथ चला लें। इससे मशीन की सफाई होगी और वह लंबे समय तक बिना खराब हुए अच्छे से काम करेगी। मानसून में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते समय थोड़ी-सी सावधानी बरतना जरूरी है। सही तरीके से देखभाल करें तो मशीन कई साल तक बिना किसी परेशानी के चल सकती है।