Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2024, 09:33 AM (IST)
UP Police Constable Admit Card 2024: UP कांस्टेबल की परीक्षा 23 अगस्त, 2024 को होने वाली है। इस परीक्षा के लिए Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB) ने एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। कांस्टेबल भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड को UPPBPB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने का पूरा तरीका जाने बताया गया है। आइये, जानते हैं।
एडिट कार्ड या फिर हॉल टिकट किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे। परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार के पास उसका एडमिट कार्ड होना चाहिए। आमौतर पर एडमिट कार्ड परीक्षा के 3-4 दिन पहले जारी कर दिया जाता है।
UP Police Constable Admit Card 2024 डाउनलोड आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट निकलवा पाएंगे।
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र की डिटेल मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा राज्य भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर होगी।