
iPhone दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस है। भारतीय बाजार में भी इस हैंडसेट की बहुत मांग है। अगर आपने लंबे समय तक Android फोन इस्तेमाल करने के बाद आखिरकार आईफोन खरीद लिया है, तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए आईफोन को आसानी से यूज कर पाएंगे। चलिए, जानते हैं…
आईफोन का बैकपैनल ग्लास का बना होता है और इसकी स्क्रीन सेंसिटिव होती है। इसलिए इसको सिक्योर रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी वाले कवर और स्क्रीन गार्ड का उपयोग करें। ऐसा करने से आपका आईफोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा।
नए आईफोन में सिम लगाने के बाद सबसे पहले आपको एप्पल आईडी क्रिएट करनी है। इससे आप फोन में मौजूद एप्पल स्टोर, आईक्लाउड और टीवी प्लस जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।
एप्पल आईडी बनाने के बाद ऐप स्टोर में जाकर अपनी पसंद के मोबाइल ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड करें। इससे फोन को कंट्रोल करने में काफी आसानी होगी। अगर आप एंड्रॉइड फोन की तरह अपने आईफोन को भी कस्टामाइज करना चाहते हैं, तो आपको स्टोर पर कई कस्टामाइजेशन ऐप मिल जाएंगे। बता दें कि एंड्रॉइड की तरह एप स्टोर में भी कई सारे ऐप हैं, जिन्हें डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिरी एप्पल का वॉइस असिस्टेंट टूल है। इसके जरिए आप बुलकर फोन को कंट्रोल करने के साथ-साथ किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं। इसलिए फोन सेटअप के दौरान सिरी को जरूर सेटअप करें।
एप्पल अपने सभी आईफोन के साथ पहले कुछ महीनों के लिए फ्री एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देता है। अगर आपको गाने सुनने का शौक है, तो आप इस ऑफर को रिडीम करके सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language