Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 09:32 AM (IST)
Rod Heater vs Oil Heater
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर किसी के घर में गर्मी बनाए रखने के लिए रूम हीटर की जरूरत महसूस होने लगती है। मार्केट में इस समय दो तरह के हीटर सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं रॉड वाला हीटर और ऑयल फिल्ड रेडिएटर (OFR), बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर इन दोनों में से कौन-सा हीटर उनके घर के लिए सही रहेगा। दोनों हीटर्स अपने-अपने फीचर्स, कीमत और काम करने के तरीके में काफी अलग हैं। जहां रॉड वाला हीटर तुरंत गर्मी देता है और सस्ता पड़ता है, वहीं ऑयल फिल्ड हीटर सुरक्षित और हेल्थ फ्रेंडली माना जाता है। और पढें: Hot and Cold AC Vs Heater: सर्दियों में ये खरीदना होगा बेहतर, कन्फ्यूजन करें दूर
रॉड वाला हीटर सबसे ज्यादा बिकने वाले हीटर्स में से एक है। इसकी कीमत आमतौर पर ₹1000 से ₹2000 तक होती है, इसलिए इसे बजट फ्रेंडली ऑप्शन माना जाता है। इसमें क्वार्ट्ज या हैलोजन रॉड्स होती हैं जो बिजली के करंट से इंफ्रारेड हीट पैदा करती हैं। यह हीटर तुरंत गर्मी देता है और पोर्टेबल होने के कारण इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है लेकिन इसके नुकसान भी कम नहीं हैं। यह कमरे की नमी को खत्म कर देता है, जिससे स्किन और होंठ रूखे पड़ जाते हैं। साथ ही यह ऑक्सीजन लेवल घटा देता है, जिससे सिरदर्द, चक्कर या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह हीटर सेफ नहीं होता।
दूसरी तरफ ऑयल फिल्ड रेडिएटर हीटर एक सील्ड ऑयल चैंबर के जरिए काम करता है जो गर्म होकर लंबे समय तक हीट स्टोर करता है। इसकी कीमत ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है, लेकिन यह हीटर बिजली की बचत करता है क्योंकि इसमें हीट रिटेंशन बेहतर होती है। OFR कमरे की नमी को बनाए रखता है और ऑक्सीजन कम नहीं करता, इसलिए यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। इसमें थर्मोस्टेट कंट्रोल, ऑटो कट-ऑफ और टर्बो फैन जैसे फीचर्स भी होते हैं जो इसे और स्मार्ट बनाते हैं। हालांकि यह हीटर गर्म होने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन एक बार गर्म होने के बाद इसकी गर्मी देर तक बनी रहती है।
अगर आपके घर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग या सांस की समस्या वाले लोग रहते हैं, तो ऑयल फिल्ड रेडिएटर सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन सेहत और सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है। वहीं अगर आपका बजट कम है या आपको हीटर का इस्तेमाल कुछ समय के लिए ही करना है तो रॉड वाला हीटर आपके लिए सही रहेगा। कुल मिलाकर अगर आप कम बजट में जल्दी गर्मी चाहते हैं तो रॉड वाला हीटर लें, लेकिन अगर आप लंबे समय तक आरामदायक और सुरक्षित गर्मी चाहते हैं, तो OFR हीटर सबसे बेहतर चॉइस है।