
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 02:49 PM (IST)
online trading scam India
भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी नकली ऐप, वेबसाइट और फर्जी वॉट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। ये स्कैमर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज जैसे रतन टाटा, मुकेश अंबानी और सचिन तेंदुलकर की फर्जी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल करके लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि यह एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। लोग लालच या जल्दी पैसा कमाने की उम्मीद में ऐसे प्लेटफॉर्म पर थोड़ा पैसा लगाते हैं। शुरू में उन्हें नकली मुनाफा दिखाया जाता है और कुछ बार पैसे भी वापस मिलते हैं जिससे भरोसा और बढ़ जाता है। फिर जब लोग बड़ी रकम निवेश करते हैं तो स्कैमर अचानक गायब हो जाते हैं।
ये ठग बहुत ही चालाक तरीके से लोगों को झांसे में लेते हैं। सबसे पहले वे नकली लेकिन प्रोफेशनल दिखने वाले ट्रेडिंग ऐप या वेबसाइट बनाते हैं। फिर लोगों को वॉट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ते हैं, जहां फर्जी कहानियां और नकली लाभ दिखाया जाता है। ग्रुप के बाकी मेंबर भी स्कैमर्स होते हैं जो अपने आप को सफल निवेशक दिखाते हैं। इस तरीके से एक नया व्यक्ति उनके बहकावे में आ जाता है। कुछ स्कैमर रोजाना 5–10% रिटर्न का झांसा देते हैं जो असल में कभी भी संभव नहीं होता। जैसे ही बड़ी रकम मिलती है, ऐप काम करना बंद कर देता है या यूजर को ब्लॉक कर देता है।
इस तरह के स्कैम में सबसे ज्यादा वे लोग फंसते हैं जिन्हें वित्तीय जानकारी नहीं होती, खासकर बुजुर्ग या वे लोग जो अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं। डिजिटल लिटरेसी की कमी और सोशल मीडिया ग्रुप में दूसरों की “सफलता की कहानियां” देखकर वे भी कोशिश करते हैं। इन ग्रुप में माहौल ऐसा बना दिया जाता है कि आपको लगता है जैसे आप मौका गंवा रहे हैं। कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे लेकर निवेश कर बैठते हैं और बाद में बहुत बड़ा नुकसान झेलते हैं।
ऑनलाइन निवेश करते समय आपको पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। सिर्फ SEBI द्वारा रजिस्टर्ड ऐप जैसे Zerodha, Groww, या Upstox पर ही निवेश करें। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू, रेटिंग और डेवलपर की जानकारी जरूर देखें। अगर कोई प्लेटफॉर्म 100% रिटर्न या रोजाना भारी मुनाफा देने का दावा करे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। कभी भी अपने पैन कार्ड, आधार नंबर या बैंक डिटेल किसी अजनबी से शेयर न करें। अगर आपको लगता है कि आप ठगे गए हैं तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी साइबर सेल से संपर्क करें। याद रखें जितने चालाक स्कैमर होते हैं, उससे कहीं ज्यादा जागरूक नागरिक बनने की जरूरत है।