comscore

फोन में नेटवर्क नहीं आता? आज ही करें ये सेटिंग चेंज, फर्क दिखेगा तुरंत!

क्या आपके फोन में बार-बार नेटवर्क गायब हो जाता है या कॉल ड्रॉप की दिक्कत रहती है? तो परेशान न हों, कुछ आसान सेटिंग्स बदलने से आपका नेटवर्क बेहतर हो सकता है। न नया सिम लेना पड़ेगा, न बूस्टर लगाना बस आजमाएं ये आसान ट्रिक। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 02:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: SIM में बार-बार नेटवर्क प्रॉब्लम आ रही है, मिनटों में इन तरीकों से करें ठीक

आजकल स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है। लेकिन जैसे-जैसे हम मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं, वैसे-वैसे इससे जुड़ी परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। सबसे बड़ी परेशानी है कमजोर नेटवर्क या कॉल का बार-बार कट जाना। घर के अंदर लिफ्ट में या ट्रैवल करते वक्त अक्सर सिग्नल गायब हो जाता है। ऐसे में लोग परेशान होकर नया सिम ले लेते हैं या महंगे नेटवर्क बूस्टर खरीद लेते हैं, लेकिन कई बार ये खर्चा बेकार चला जाता है।

नेटवर्क मोड मैनुअली बदलें

अगर आपके मोबाइल में लगातार नेटवर्क की समस्या हो रही है, तो सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को मैनुअली सेट करना चाहिए। अक्सर फोन ‘Auto Mode’ पर रहता है और खुद ही 3G, 4G और 5G के बीच स्विच करता रहता है, जिससे नेटवर्क कमजोर हो जाता है। आप Settings > SIM Settings > Preferred Network टाइप में जाकर इसे 4G/LTE only या 5G only पर सेट कर सकते हैं। इससे आपका फोन एक स्थिर नेटवर्क से जुड़ा रहेगा और सिग्नल की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है।

सिम स्लॉट का सही इस्तेमाल करें

अगर आपके फोन में दो सिम लगे हैं (डुअल सिम), तो यह खास बात ध्यान में रखें जिस सिम से आप इंटरनेट चलाते हैं, उसे Slot 1 यानी पहले स्लॉट में लगाएं। ज्यादातर मोबाइल फोन को ऐसा बनाया जाता है कि पहला स्लॉट (Slot 1) ज्यादा अच्छा नेटवर्क और तेज इंटरनेट स्पीड दे सके। जबकि दूसरे स्लॉट (Slot 2) में नेटवर्क कमजोर रहता है और इंटरनेट स्लो चलता है। इसलिए अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो अपने इंटरनेट वाले सिम को पहले स्लॉट में डालें। इससे आपका नेटवर्क और इंटरनेट दोनों बेहतर हो जाएंगे।

फेक नेटवर्क बूस्टर ऐप्स से बचें

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप मिलते हैं जो खुद कोNetwork Booster’ याSignal Enhancer’ बताते हैं और दावा करते हैं कि वो आपके मोबाइल का नेटवर्क बढ़ा देंगे। लेकिन सच ये है कि इनमें से ज्यादातर ऐप फर्जी होते हैं। ये न तो नेटवर्क ठीक करते हैं और न ही सिग्नल बढ़ाते हैं। ये बस आपके फोन की RAM थोड़ा क्लीन करते हैं और बहुत सारे फालतू ऐड्स दिखाते हैं, जिससे आपका फोन और भी स्लो हो जाता है।

इसलिए सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप कोई ऐप डाउनलोड करने के बजाय अपने फोन की सेटिंग में कुछ आसान बदलाव करें। जैसे…

  • नेटवर्क मोड को खुद से सेट करना
  • सही सिम स्लॉट चुनना और ऐसे फेक ऐप्स से दूर रहना।

ये छोटे-छोटे टिप्स आपके फोन का नेटवर्क बेहतर बना सकते हैं। इससे कॉल ड्रॉप की परेशानी कम होगी और इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी मिलेगी।