comscore

Laptop बार-बार गर्म हो रहा है? ये होती है वजह और इन आसान तरीकों से तुरंत करें ठंडा

क्या आपका लैपटॉप बार-बार गर्म हो रहा है और धीमा चलने लगा है या फिर फैन तेज आवाज करने लगता है? अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं। लैपटॉप का ज्यादा गर्म होना आम समस्या है लेकिन कुछ आसान और छोटे बदलाव से इसे तुरंत ठंडा किया जा सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 23, 2025, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Laptop का ज्यादा गर्म होना आजकल आम समस्या बन गई है। कई बार काम करते समय स्क्रीन फ्रीज हो जाती है, फैन बहुत तेज आवाज करने लगता है और लैपटॉप का निचला हिस्सा हाथ को झुलसा देने जितना गर्म हो जाता है। चाहे आप लैपटॉप का इस्तेमाल ऑफिस के काम, गेमिंग, पढ़ाई या इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए कर रहे हों, ज्यादा गर्म होना डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर डालता है और इसकी लाइफ भी कम कर सकता है। बात दें ज्यादातर लैपटॉप गर्म होने की वजह रोजमर्रा की आदतें होती हैं, जिन्हें आसान बदलाव से ठीक किया जा सकता है।

लैपटॉप के गर्म होने का सबसे बड़ा कारण

टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार लैपटॉप के गर्म होने के मुख्य कारणों में वेंटिलेशन का ब्लॉक होना, धूल का जमना, हाई-डेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल, कूलिंग सिस्टम की खराबी और गलत सतह पर लैपटॉप का इस्तेमाल शामिल हैं। जब लैपटॉप बेड, सोफा या कुशन जैसी मुलायम सतह पर रखा जाता है, तो वेंट्स बंद हो जाते हैं और हीट अंदर फंस जाती है। इसके कारण डिवाइस तुरंत गर्म हो जाता है और कूलिंग सिस्टम को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसका आसान समाधान है लैपटॉप को कठोर और सपाट सतह पर रखना और पीछे से थोड़ा उठाना, ताकि हवा आसानी से गुजर सके और हीट जल्दी निकल सके।

क्या धूल और भारी सिस्टम लोड भी लैपटॉप को गर्म करते हैं?

धूल और गंदगी भी लैपटॉप को जल्दी गर्म कर सकती है। समय के साथ धूल वेंट्स, पंखे और फिल्टर पर जम जाती है, जिससे हवा का प्रवाह धीमा हो जाता है और लैपटॉप गर्म हो जाता है। इसे ठीक करने के लिए वेंट्स को कम्प्रेस्ड एयर से साफ किया जा सकता है। पुराने लैपटॉप में बैक पैनल खोलकर पंखे और अंदर की जगह को हल्के ब्रश या हवा से साफ करना बहुत असरदार होता है। इसके अलावा सिस्टम लोड भी गर्मी बढ़ाने का बड़ा कारण है। वीडियो एडिटिंग, गेमिंग या एक साथ कई टैब खोलने से CPU और GPU पर दबाव बढ़ता है। इस समय अनावश्यक प्रोग्राम बंद करना और बैकग्राउंड ऐप्स को लिमिट करना तुरंत टेंपरेचर कम कर सकता है।

लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?

लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए सतह और वातावरण भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। गर्म कमरे, धूप और बंद जगहें लैपटॉप को ज्यादा गर्म कर देती हैं। इसलिए ठंडी जगह पर लैपटॉप का इस्तेमाल करना, पर्दे बंद रखना और अगर संभव हो तो कूलिंग पैड या स्टैंड का इस्तेमाल करना सही रहता है। अगर आपका लैपटॉप अचानक गर्म हो जाए, तो सबसे पहले उसे कुछ मिनट के लिए बंद कर दें। साथ ही, जो भी अनावश्यक प्रोग्राम चल रहे हैं उन्हें बंद कर दें और बाहरी डिवाइस (जैसे USB, हेडफोन) हटा दें। लंबे समय के लिए लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसे समय-समय पर साफ करते रहें, कमरे का तापमान बहुत ज्यादा न हो, भारी वर्कलोड वाला काम कम करें और लैपटॉप को थोड़ा आराम देने का समय दें। ये छोटे-छोटे बदलाव लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ाते हैं और गर्मी की समस्या कम कर देते हैं।