इनवर्टर खराब होने से पहले देता है ये संकेत, दिखें तो तुरंत बुलाएं टेक्नीशियन

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके इनवर्टर पर लगी अलग-अलग लाइटें क्या बताती हैं? अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये लाइटें समय रहते बड़ी खराबी और सुरक्षा खतरे का संकेत देती हैं। क्या आप जानते हैं हर रंग की लाइट का मतलब क्या है? आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 06:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल लगभग हर घर में इनवर्टर लगाया जाता है ताकि बिजली जाने पर रोशनी और बाकी उपकरण चलते रहें, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इनवर्टर पर लगी अलग-अलग रंग की लाइटें आखिर किस बात का इशारा करती हैं? अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही लाइटें इनवर्टर सुरक्षा से जुड़े बड़े अलर्ट देती हैं। अगर इनका सही मतलब समझा जाए, तो समय रहते बड़ी खराबी से बचा जा सकता है। खासकर लाल और पीली वार्निंग लाइट को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह आपके इनवर्टर, घर की वायरिंग और यहां तक कि सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं।

लाल, पीली, हरी और नीली लाइट का क्या मतलब होता है?

लाल लाइट का मतलब है कि सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी है। इसका संकेत ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट या गंभीर तकनीकी खराबी हो सकता हैऐसी स्थिति में तुरंत इनवर्टर को बंद करके मैकेनिक बुलाना चाहिए। वहीं पीली या ऑरेंज लाइट बैटरी से जुड़ी समस्या दिखाती है। इसका मतलब है कि बैटरी सही तरीके से चार्ज नहीं हो रही या उसकी लाइफ खत्म होने वाली है। अगर हरी लाइट लगातार झपक रही है, तो यह पावर फ्लक्चुएशन का साइन है, जो घर के बाकी इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी खराब कर सकता है। नीली लाइट का जलना बताता है कि इनवर्टर सही से मेन्स पावर से इनवर्टर मोड में स्विच नहीं हो पा रहा, जो तकनीकी खराबी का इशारा है

तेजी से फ्लैश होती लाइट और लाइट न जलने पर क्या करें?

इनवर्टर पर कभी-कभी लाइट बहुत तेजी से फ्लैश करने लगती है। इसका मतलब होता है कि इनवर्टर के अंदर शॉर्ट सर्किट या वायरिंग की समस्या है। इस स्थिति में आग लगने तक का खतरा हो सकता है, इसलिए तुरंत मेन स्विच ऑफ करना जरूरी है। वहीं अगर इनवर्टर चालू है लेकिन कोई भी इंडिकेटर लाइट नहीं जल रही, तो समझ लें कि इनवर्टर पूरी तरह फेल हो चुका है और इसके लिए टेक्नीशियन की जरूरत होगी। कई बार सभी लाइटें एक साथ जलने लगती हैं, जो सिस्टम फेलियर का संकेत है। इसके अलावा, लाइट का बार-बार जलना और बुझना वायरिंग के लूज कनेक्शन की वजह से भी हो सकता है।

बीप की आवाज और धीमी पल्सिंग लाइट किस खराबी का संकेत देती है?

कभी-कभी वार्निंग लाइट के साथ बीप की आवाज भी आने लगती है। यह लो बैटरी, ओवरलोड या हार्डवेयर फेल होने का संकेत है। इस स्थिति में तुरंत इनवर्टर बंद कर देना चाहिए। वहीं अगर लाइट धीरे-धीरे पल्स कर रही है, तो इसका मतलब है कि इनवर्टर का कूलिंग सिस्टम खराब है। फैन सही से काम नहीं कर रहा या वेंटिलेशन ब्लॉक हो गया है। ऐसी स्थिति में इनवर्टर की सफाई करवाना या फैन को ठीक कराना जरूरी हैकुल मिलाकर इनवर्टर पर लगी हर लाइट एक खास अलर्ट देती हैअगर इन्हें समय रहते समझा और उस पर एक्शन लिया जाए, तोसिर्फ इनवर्टर लंबे समय तक चलेगा बल्कि घर और परिवार की सुरक्षा भी बनी रहेगी