comscore

इनवर्टर यूज करते हैं, तो ये गलतियां तुरंत बंद कर दें, वरना बढ़ेगा बिजली बिल

क्या आपको लगता है कि इनवर्टर चलाने से बिजली बिल बढ़ जाता है? अगर हां तो ये पूरी सच्चाई नहीं है। असल में गलती इनवर्टर की नहीं बल्कि हमारे इस्तेमाल की होती है। आइए जानते हैं कौन-सी गलतियां बिजली खर्च बढ़ाती हैं और कैसे बचा सकते हैं हर महीने का बिल।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 01, 2025, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि इनवर्टर लगाने से बिजली बिल बढ़ जाता है। यही वजह है कि कई लोग इनवर्टर खरीदने से पहले ही डर जाते हैं लेकिन असलियत यह है कि इनवर्टर खुद बिजली नहीं बनाता, बल्कि वह बैटरी में स्टोर की गई बिजली को जरूरत पड़ने पर घर में सप्लाई करता है। जब बिजली जाती है तो इनवर्टर बैटरी से डायरेक्ट करंट (DC) को एल्टरनेटिंग करंट (AC) में बदलकर आपके उपकरणों को चलाता है। हालांकि जब यह बैटरी को चार्ज करता है, तब बिजली की खपत होती है। इसलिए अगर इनवर्टर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए या उसकी क्षमता जरूरत से ज्यादा रखी जाए तो बिजली बिल में इजाफा हो सकता है।

इनवर्टर बिजली क्यों खपत करता है?

बजाज फिनसर्व की रिपोर्ट के अनुसार, इनवर्टर बिजली तभी खर्च करता है जब वह बैटरी चार्ज करता है या किसी घर की चीजों को बिजली सप्लाई देता है। आधुनिक इनवर्टर में एनर्जी-सेविंग मोड होता है, जिससे बिजली की खपत काफी कम हो जाती है लेकिन अगर आप ज्यादा क्षमता वाला इनवर्टर लेते हैं तो यह छोटे इनवर्टर की तुलना में थोड़ी ज्यादा बिजली खींचेगा। इसके अलावा पुराने या खराब इनवर्टर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं क्योंकि उनकी एफिशिएंसी कम हो जाती है। अगर इनवर्टर स्टैंडबाय मोड में भी है तो वह थोड़ी बहुत बिजली लेता रहता है लेकिन यह मात्रा बहुत कम होती है।

किन कारणों से बढ़ता है इनवर्टर का बिजली खर्च?

इनवर्टर की बिजली खपत कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे उसकी क्षमता, बिजली कटौती की फ्रीक्वेंसी और उसमें जुड़े उपकरणों की संख्या। अगर बार-बार बिजली जाती है तो बैटरी को बार-बार चार्ज करना पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ती है। साथ ही अगर आप इनवर्टर से ज्यादा वॉट वाले उपकरण चलाते हैं तो इससे बैटरी पर दबाव बढ़ता है और बिजली ज्यादा खर्च होती है। उदाहरण के तौर पर, पंखा या टीवी जैसे उपकरण कम बिजली लेते हैं लेकिन आयरन या वॉशिंग मशीन जैसी भारी चीजें ज्यादा बिजली लेती हैं।

इनवर्टर से बिजली की बचत कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं कि इनवर्टर से बिजली बिल न बढ़े तो कुछ आसान टिप्स अपनाएं। सबसे पहले अपनी जरूरत के हिसाब से सही क्षमता वाला इनवर्टर चुनें, ना ज्यादा बड़ा, ना बहुत छोटा। कोशिश करें कि 24V इनवर्टर लें क्योंकि यह अधिक प्रभावी होता है। बैटरी की समय-समय पर सफाई और चेकअप करें ताकि वह अच्छे से काम करे। हमेशा ज्यादा स्टार रेटिंग वाले एनर्जी-सेविंग इनवर्टर का इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा उपकरण एक साथ न चलाएं और जब इनवर्टर की जरूरत न हो तो उसे बंद कर दें ताकि स्टैंडबाय बिजली बर्बाद न हो। इन छोटी-छोटी आदतों से आप हर महीने का बिजली बिल कम कर सकते हैं और पैसे की बचत भी कर सकते हैं।