Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2024, 10:40 AM (IST)
Image: picpedia
Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बीत चुकी है। कई लोग लेट फीस के साथ रिटर्न फाइल कर रहे हैं, तो कईओं ने रिटर्न फाइल कर दिया है और अब रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं और अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप चुटकियों में अपने रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए नीचे आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं पूरा तरीका…
1. रिफंड स्टेटस देखने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग https://www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी यूजर आईडी, पैन कार्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉग-इन करें।
3. माय अकाउंट सेक्शन में जाएं।
4. इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ‘Income tax returns पर क्लिक करें।
5. अब आप जिस असेसमेंट ईयर का इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उसको चुनें।
6. हाइपरलिंक पर क्लिक करें।
7. स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज आएगा, जिसमें आप रिफंड इश्यू होने की तारीख देख पाएंगे।
1. सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html वेबसाइट पर जाएं।
2. साइट में अपनी PAN कार्ड डिटेल एंटर करें।
3. उस असेसमेंट ईयर को चुनें, जिसका आप रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं।
4. कैप्चा कोड एंटर करके सब्मिट पर टैप करें।
5. अब आपको पता चल जाएगा कि कब तक आपको इनकम टैक्स रिफंड मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस करता है। इस रिफंड को सीधा टैक्सपेयर के अकाउंट में ट्रांसफर करने के साथ-साथ चेक और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से उसके एड्रेस पर भेजा जाता है। हालांकि, कई बार रिफंड आने में देरी हो जाती है, क्योंकि लोग अपनी बैंक डिटेल गलत दर्ज कर देते हैं। इसलिए जब भी रिफंड फाइल करें, तो अपनी बैंक की सही एंटर करें और दोबारा चेक करें।