Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 09, 2023, 07:29 PM (IST)
ONDC (Open Network for Digital Commerce) इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स सस्ते में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy की तुलना में काफी डिस्काउंटेड कीमत में लोगों तक ऑनलाइन खाना डिलीवर कर रहा है। अगर आप भी इस नई सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जान लें आखिर यह प्लेटफॉर्म क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है। और पढें: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान Disney+ Hotstar के साथ-साथ सरकार के ONDC की चांदी
ONDC एक प्राइवेट-पब्लिक नॉन-प्रॉफिट प्लेटफॉर्म है, जिसे पिछले साल सितंबर 2022 में बैंगलोर में लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह साइट बीटा वर्जन में ही इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है, लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस साइट का उद्देश्य लोकल बिजनेस व सेलर्स को पेड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से छुटकारा दिलाना है। मौजूदा ई-कॉमर्स साइट अपने प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए अच्छा-खासा कमीशन सेलर्स व बिजनेसेस से वसुलती हैं। इससे न केवल सेलर्स पर बोझ बढ़ता है बल्कि प्रोडक्ट की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। केवल फूड डिलीवरी ही नहीं बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर कई और चीजों की भी बिक्री की जाती है।
हाल ही में जानकारी मिली है कि ओएनडीसी प्लेटफॉर्म के जरिए रोजाना 10,000 से ज्यादा फूड ऑर्डर आ रहे हैं। जो यूजर्स इस सर्विस का लाभ उठा रहे हैं, वह इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इस प्लेटफॉर्म पर खाना स्विगी और जोमैटो की तुलना में काफी सस्ता मिल रहा है।
ONDC को डेडिकेटेड फिलहाल कोई ऐप मौजूद नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के लिए आपको Paytm ऐप की मदद लेनी होगी।
Paytm को ओपन करके आप ONDC सर्च करें, यहां आपको नीचे स्क्रोल करके ONDC सेक्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद आपको कई तरह के समान के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको फूड को सिलेक्ट करना है।
फूड सेक्शन में आपको कई तरह के फूड आइटम्स अलग-अलग रेस्टोरेंट के नाम से दिखाई देंगे।
आप अपनी पसंद का खाना चुनें और फिर ऑर्डर प्लेस कर दें।
आपको बता दें, फिलहाल ONDC प्लेटफॉर्म शुरुआती चरण पर है। आने वाले समय में इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा और इसमें कई तरह की इम्प्रूव्मेंट्स भी पेश की जा सकती है।