Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 26, 2025, 05:23 PM (IST)
share location without internet
credit image: Freepik
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी सुरक्षा और संचार का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट या मोबाइल डेटा न होने के बावजूद भी आप अपनी सटीक लोकेशन किसी के साथ शेयर कर सकते हैं? यह जानकारी खासकर उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो पहाड़ों, जंगलों या ऐसी जगहों पर जाते हैं, जहां नेटवर्क कम या बिल्कुल नहीं होता। आमतौर पर बिना इंटरनेट के GPS काम नहीं करता और लोग रास्ता खोजने या मदद बुलाने में मुश्किलों का सामना करते हैं, लेकिन कुछ स्मार्टफोन फीचर्स और ऐप्स की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन भेज सकते हैं और आपातकाल में तुरंत मदद पा सकते हैं।
Android और iPhone दोनों स्मार्टफोन्स में एक “Compass” नाम का ऐप आता है, जिसकी मदद से आप अपनी लोकेशन आसानी से देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। आपको बस अपने स्मार्टफोन में कंपास ऐप ओपन करना है और स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कॉर्डिनेट्स को नोट करना है। इन कॉर्डिनेट्स को आप Messages या किसी बाकी मैसेजिंग बाकी में कॉपी-पेस्ट करके अपने परिवार के किसी सदस्य को भेज सकते हैं। जिस व्यक्ति को आपने यह कॉर्डिनेट्स भेजा है, वह इसे गूगल मैप्स या किसी अन्य मैपिंग ऐप में डालकर आपकी सटीक लोकेशन ट्रैक कर सकता है। अगर स्क्रीन पर कॉर्डिनेट्स दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो आप सेटिंग में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कुछ ऐसे ऑफलाइन GPS ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बिना इंटरनेट भी आपकी लोकेशन दिखा देते हैं। इनमें Maps.me, OsmAnd और Offline Compass काफी मशहूर हैं। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऑफलाइन मैप्स मिलते हैं जिन्हें आप पहले से डाउनलोड करके फोन में रख सकते हैं। जब मैप डाउनलोड हो जाएगा, तो बिना इंटरनेट भी आप अपनी लोकेशन देख पाएंगे और आसानी से रास्ता ढूंढ सकेंगे। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए बहुत काम की है, जो ट्रैकिंग या सफर करते समय नेटवर्क न मिलने की समस्या झेलते हैं।
आपदा के समय यह सुविधा आपकी जान बचाने में मदद कर सकती है। अगर आप पहाड़ों पर जा रहे हैं या ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क नहीं है, तो अपने फोन में ऑफलाइन GPS और कंपास ऐप्स का इस्तेमाल जरूर करें। इसके अलावा डाउनलोड किए हुए मैप्स के माध्यम से आप बिना इंटरनेट के भी अपने आसपास का नक्शा देख सकते हैं और किसी भी मुश्किल स्थिति में सही निर्णय ले सकते हैं। इस तरह की तैयारियां न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं, बल्कि आपातकाल में समय पर मदद मिलने में भी सहायक होती हैं।