comscore

How to Secure your Threads account: कोई नहीं हैक कर पाएगा आपका थ्रेड्स प्रोफाइल, इस तरह करें सेफ

Threads अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐप में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनको इनेबल करके अकाउंट को सेफ रख सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2023, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Threads अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 2FA इनेबल करें।
  • लॉग इन रिक्वेस्ट फीचर का यूज करके भी अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • अकाउंट बनाते समय एक मजबूत पासवर्ड सिलेक्ट करें।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Threads को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। लॉन्च के बाद से Meta के इस स्वामित्व वाले नए माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप में लगातार नए-नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। Twitter जैसे थ्रेड्स ऐप में यूजर्स प्रोफाइल को सिक्योर रखने के लिए भी कई फीचर्स मिलते हैं। किसी भी सोशल माडिया प्लेटफॉर्म का यूज करते समय यूजर्स को हमेशा प्राइवेसी की चिंता सताती रहती है। इसका मुख्य कारण आए दिन अकाउंट हैक होने और पर्सनल डेटा लीक की खबरें हैं। यूजर्स की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ऐप्स कुछ ऐसे फीचर्स ऑफर करता है, जिसकी मदद से वे अपने अकाउंट को स्कियोर रख सकते हैं। आइये, जानें थ्रेड्स अकाउंट को हैकर्स से बचाने के तरीके। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

Threads अकाउंट को ऐसे करें सेफ

Threads में अकाउंट सिक्योर रखने के लिए भी two-factor Authentication (2FA) फीचर का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स लॉग इन रिक्वेस्ट को ऑन करके भी अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। इतना ही नहीं, थर्ड पार्टी ऐप के एक्सेस को हटाकर भी अकाउंट को सेफ रखा जा सकता है। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

2FA फीचर को करें इनेबल

  • अपने थ्रेड्स अकाउंट को सिक्योर करने के लिए 2FA इनेबल करें। इसके लिए Threads ऐप ओपन करें।
  • फिर राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए हैमबर्ग आइकन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Settings and Privacy ऑप्शन पर जाएं।
  • फिर जब आप Security पर क्लिक करेंगे, वह आपको इंस्टाग्राम पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  • अब यहां Two-Factor Authentication पर क्लिक कर दें।
  • फिर Get Started पर क्लिक करें। अब उस सिक्योरिटी मैथड को सिलेक्ट करें, जिसके जरिए कोड मांग सकते हैं।
  • इसके बाद लॉग इन करते समय पासवर्ड के बाद आपको एक और कोड डालना होगा।

लॉग इन रिक्वेस्ट ऐसे करें ऑन

जब आप 2FA इनेबल करेंगे, वहां आपको Additional methods के तहत Login Requests का ऑप्शन मिलेगा। इसके सामने आ रहे टॉगल पर क्लिक करने से फीचर इनेबल हो जाएगा और लॉग इन करने पर आपके पास रिक्वेस्ट आ जाएगी। हालांकि, इसके लिए पुश नोटिफिकेशन ऑन होना जरूरी है। news और पढें: Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान

इसके अलावा, आप एक मजबूत पासवर्ड बनाकर अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं। साथ ही, हमेशा ध्यान रखें कि अपना पासवर्ड या लॉग इन कोड किसी के साथ शेयर न करें।