comscore

WhatsApp नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा आपका सीक्रेट मैसेज, बस यह सेटिंग कर दें बंद

WhatsApp नोटिफिकेशन में डिस्प्ले होने वाले मैसेज से आप अगर परेशान हैं, तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं। यहां जानें नोटिफिकेशन में कैसे बंद करें मैसेज का डिस्प्ले होना।

Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2025, 05:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। वैसे तो व्हाट्सऐप पर आपकी सुविधा के लिए कई फीचर्स मौजूद हैं। हालांकि, कई बार सुविधा से भरे यह फीचर्स आपको परेशानी में भी डाल सकते हैं। ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सऐप मैसेज नोटिफिकेशन डिस्प्ले है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को आप ऐप ओपन किए बिना ही नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं। हालांकि, कई बार आपके साथ कई लोग बैठे होते हैं, ऐसे में उस मैसेज का नोटिफिकेशन आपके अलावा कई लोग देख लेते हैं। ऐसे में आपका सीक्रेट सभी के बीच आ जाता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

अगर आप नहीं चाहते कि आपके WhatsApp नोटिफिकेशन में आपका मैसेज डिस्प्ले हो, तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं। इसे बंद करने की सुविधा बिल्ट-इन ऐप में मौजूद है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस फीचर से अनजान है और वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। यहां जानें व्हाट्सऐप मैसेज नोटिफिकेशन में डिस्प्ले होने वाले मैसेज को कैसे करें बंद। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

WhatsApp नोटिफिकेशन में नोटिफिकेशन नहीं होगा डिस्प्ले, ऐसे कर दें बंद

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।

3. इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Settings के ऑप्शन पर टैप करना है।

4. अब नेक्स्ट स्क्रीन पर स्क्रोल-डाउन करने पर आपको App Lock वाले ऑप्शन पर जाना होगा।

5. इसके बाद आपके सामने Biometric का ऑप्शन दिखेगा आपको इसे प्राइवेसी के लिहाज से ऑन कर देना है।

6. अगर आप के ऐप में पहले से ही Biometric वाला ऑप्शन ऑन है, तो आपको नेक्स्ट स्क्रीन पर Show Content in Notification वाले ऑप्श पर जाना है।

7. यदि आपके फोन में इस ऑप्शन का टॉगल ऑन है, तो आपको इसे ऑफ कर देना है।

WhatsApp की इस सेटिंग को बंद करने के बाद आपको लॉक स्क्रीन में व्हाट्सऐप बंद होने पर मैसेज के नोटिफिकेशन में आने वाला मैसेज डिस्प्ले नहीं होगा।