
How to get E-Passport in India: भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट को खासतौर पर विदेश जाने वाले लोगों के लिए लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य न केवल यात्रा को आसान बनाना है बल्कि फर्जी पासपोर्ट बनाने वालों पर लगाम लगाना भी है। इस पासपोर्ट में यात्री का डेटा डिजिटली सेव होता है और सुरक्षा के लिए RFID तकनीक वाली चिप लगाई गई है, जिससे डेटा सुरक्षित रहता है और सत्यापित करना सरल हो जाता है। अगर आप ई-पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे अप्लाई करें, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है, क्योंकि हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप ई-पासपोर्ट बनवाने का पूरा तरीका बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं…
नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके ई-पासपोर्ट बनवाया जा सकता है :
1. ई-पासपोर्ट के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इस वेबसाइट में रजिस्टर करने के बाद लॉग-इन करना होगा।
3. आपको आपकी स्क्रीन पर ‘Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport’ ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. यदि आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं, तो रिफ्रेश पर क्लिक करें अन्यथा री-इश्यू ऑप्शन को चुनें।
5. फिर अपनी निजी डिटेल एंटर करें और फीस ऑनलाइन जमा करा दें।
6. इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा।
7. ऐप्लीकेशन रिसिप्ट लेकर तय तारीख पर अपने दस्तावेज लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंच जाएं।
8. जरूरी वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपके पते पर आपका ई-पासपोर्ट पहुंच जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-पासपोर्ट सर्विस इस समय दिल्ली, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, गोवा, जम्मू, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, और हैदराबाद में उपलब्ध है। यानी कि इन शहरों के लोग ई-पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इस साल के मध्य तक इसे देश के सभी राज्यों में रोलआउट कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language