08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

फोन की स्टोरेज फुल? बिना कुछ डिलीट किए ऐसे बनाएं ढेर सारा स्पेस

क्या आपका फोन बार-बार ‘स्टोरेज फुल’ दिखा रहा है? जरूरी फोटो, वीडियो या फाइल्स डिलीट किए बिना भी आप फोन में ढेर सारा स्पेस बना सकते हैं, बस कुछ आसान ट्रिक्स अपनाइए और अपका स्मार्टफोन फास्ट, स्मूद और नया जैसा हो जाएगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 08, 2025, 11:50 AM IST

phone storage
phone storage

आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन चुका हैकॉल करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, पढ़ाई, काम और एंटरटेनमेंट, हर चीज अब फोन से ही की जा सकती हैइंटरनेट ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही एक समस्या भी खड़ी हो जाती है, फोन की स्टोरेज जल्दी खत्म हो जाती हैजब फोन में जगह कम पड़ती है तो वह स्लो होने लगता है, हैंग करता है और कई बार जरूरी फाइल्स या ऐप्स को डाउनलोड भी नहीं कर पाताऐसे हालात में लोग अक्सर फाइल्स या फोटो डिलीट कर देते हैं, लेकिन कई बार सबकुछ जरूरी होता है जिसे हटाना मुश्किल हो जाता हैऐसे समय में आपके पास एक खास ट्रिक है जिससे आप बिना कुछ डिलीट किए फोन की स्टोरेज खाली कर सकते हैं

ऐसे बनाएं फोन की स्टोरेज में जगह?

स्मार्टफोन में जगह खाली करने का सबसे आसान तरीका है क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करनागूगल ड्राइव इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैअगर आपके फोन में फाइल्स, फोटो या वीडियो ज्यादा जगह घेर रहे हैं, तो आप इन्हें सीधे गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैंइससे फायदा यह होगा कि आपकी फाइल्स सुरक्षित भी रहेंगी और फोन की स्टोरेज भी खाली हो जाएगीइसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हैआपको बस गूगल ड्राइव ऐप ओपन करना होगा और उसमें ‘+’ के आइकन पर क्लिक करके अपनी जरूरी फाइल्स अपलोड करनी होंगीइस प्रक्रिया के लिए एक अच्छी इंटरनेट स्पीड जरूरी होती है, लेकिन अपलोड हो जाने के बाद आप अपने फोन की मेमोरी में काफी स्पेस हो जाता है

कैशे क्लियर करने से फोन को क्या फायदा होता है?

गूगल ड्राइव के अलावा एक और आसान उपाय है फोन के बैकग्राउंड डेटा और कैशे को क्लियर करनादरअसल कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें हम बार-बार इस्तेमाल नहीं करते लेकिन उनका डेटा फोन की मेमोरी में स्टोर होता रहता हैये ऐप्स चुपचाप बैकग्राउंड में जगह घेरते रहते हैं और धीरे-धीरे फोन की स्टोरेज कम होने लगती हैऐसे में आपको फोन की सेटिंग्स में जाकरस्टोरेजयाऐप मैनेजमेंटऑप्शन में जाना चाहिए और वहां से जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है उनके कैशे को क्लियर करना चाहिएइससेतो आपका कोई अहम डेटा डिलीट होगा औरही फोन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ेगाबल्कि उल्टा, फोन फास्ट काम करने लगेगा और हैंग की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी

अब जरूरी फाइल्स को डिलीट करने की जरूरत नहीं

आज की डिजिटल लाइफ में स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी हैजब आपके फोन की स्टोरेज खत्म होने लगे, तो घबराने या जरूरी फाइल्स को डिलीट करने की जरूरत नहीं हैगूगल ड्राइव और बैकग्राउंड डेटा क्लियर करने जैसी ट्रिक्स अपनाकर आप फोन की मेमोरी खाली कर सकते हैं और उसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार रख सकते हैंइस तरहकेवल आपका फोन लंबे समय तक स्मूद चलेगा बल्कि आपको बार-बार फाइल्स या फोटो हटाने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगातो अगली बार जब फोनस्टोरेज फुलका अलर्ट दे, तो इन आसान तरीकों को अपनाकर अपने स्मार्टफोन को नया जैसा बना लें

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language