
SIM Card स्वैपिंग वाले फ्रॉड आजकल तेजी से बढ़े हैं। इसकी मुख्य वजह लोगों के बैंक अकाउंट से लेकर अहम दस्तावेज मोबाइल से लिंक होते हैं। आपके मोबाइल का एक्सेस अगर साइबर अपराधी को मिल जाएगा, तो वो आपकी आइडेंटिटी तक को चुरा सकते हैं। ऐसे में सिम कार्ड की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। हालांकि, दूरसंचार विभाग सिम स्वैप के नियम को कड़े बना रहा है, लेकिन फिर भी साइबर अपराधी सिम कार्ड के जरिए आए दिन धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं।
आपके Android स्मार्टफोन में ऐसे जरूरी सेटिंग्स दिए गए हैं, जिसके जरिए आप अपने सिम कार्ड को और ज्यादा सिक्योर बना सकते हैं। अगर, आपका फोन कहीं खो भी जाता है तो आपके सिम कार्ड का मिसयूज नहीं हो पाएगा। सिम कार्ड को लॉक करने के लिए आपको डिफॉल्ट PIN (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) की जरूरत होती है। यह ऑपरेटर्स अपने सिम कार्ड के पैकेट के साथ दिए गए दस्तावेज में देता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को करने के लिए आपके पास इस डिफॉल्ट पिन का होना जरूरी है।
– Android स्मार्टफोन यूजर सिम कार्ड लॉक करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं।
– ऊपर दिए गए सर्च बार में SIM Card Lock टाइप करें।
– इसके बाद बायोमैट्रिक एंड सिक्योरिटी फीचर (Samsung के फोन) में जाएं।
– यहां Other Security सेटिंग्स में जाएं।
– यहां आपको सिम कार्ड लॉक करने का ऑप्शन दिखेगा।
– इस ऑप्शन पर डिफॉल्ट पिन नंबर दर्ज करने के बाद आप अपने सिम कार्ड को लॉक कर सकेंगे।
– सिम कार्ड लॉक करते समय आपको अपनी पसंद का नया पिन दर्ज करना होगा।
– जब भी फोन रीस्टार्ट होगा आपको इस पिन के जरिए सिम को अनलॉक करना होगा।
सिम कार्ड लॉक एक्टिवेट करने के बाद अगर आपका सिम कार्ड अगर किसी दूसरे फोन में लगाया जाएगा, तो बिना पिन के सिम कार्ड का यूज नहीं किया जा सकेगा। इसे यूजर करने के लिए आपके द्वारा क्रिएट किए गए पिन को ही दर्ज करना होगा। इसके बाद ही आप इस सिम कार्ड के जरिए कॉलिंग या अन्य सर्विसेज एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language