comscore

Voter ID card Download: खो गया है वोटर आईडी कार्ड? ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

How to Download Voter ID Card: देशभर में इस वक्त चुनाव का माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। अगर आप भी वोट डालने के लिए उत्साहित हैं, तो यहां जान लें वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का आसान तरीका।

Published By: Manisha | Published: Mar 27, 2024, 08:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है
  • 19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव
  • वोट डालने से पहले वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन करें डाउनलोड
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to Download Voter ID Card: लोकसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। चुनाव अगले महीने 19 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। चुनावों में वोट देना हर भारतवासी का मौलिक अधिकार है। हालांकि, वोट देने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए। इसके अलावा, एक जरूरी दस्तावेज भी है जिसके बिना आप वोट नहीं दे सकते। यह दस्तावेज है ‘वोटर आईडी कार्ड’। वोटर आईडी कार्ड आपके पहचान पत्र के तौर पर काम करता है। बिना वोटर आईडी कार्ड के आप चुनावों में वोट नहीं दे सकते। news और पढें: PM Modi Oath Ceremony 2024: तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, यहां देखें Live

अक्सर लोग अपने जरूरी दस्तावेज कहीं रखकर भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपका वोटर आईडी नहीं मिल रहा है, तो आप सही जगह आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Voter ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं। इस प्रोसेस को जानकर आप चुनाव से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: नहीं मिली Voter Slip, न हो परेशान, ऐसे करें डाउनलोड

How to download Voter ID card at home

1. अपना Voter ID Card ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या फिर फोन में नेशन वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) ओपन करें।

2. इसके बाद अब आपको इस पोर्टल के दाएं किनारे पर नजर आ रहे E-Epic Download ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3. अगली विंडो पर आपको Login पेज दिखाई देगा।

4. इस पेज में आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी या फिर EPIC नंबर डालकर अपना वोटर आईडी कार्ड सर्च कर सकते हैं।

5. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Request OTP पर क्लिक करना होगा।

6. अब आपके नंबर पर एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा।

6. इस OTP को डालकर आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन ओपन करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

हाल ही में वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखने की जानकारी दी थी। वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है। ऐसे में आप चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम खुद घर बैठे देख सकते हैं। प्रोसेस जानने के लिए यहां करें क्लिक