Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 23, 2025, 01:29 PM (IST)
Voter ID download
देशभर में special intensive modification (SIR) प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत बूथ स्तर के अधिकारी हर मतदाता को एन्कमरेशन फॉर्म डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर न रहे। चुनाव आयोग की नियमों के अनुसार, कोई भी मतदाता तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो। इसलिए सभी मतदाताओं को अपनी वोटर लिस्ट में नाम की जांच करना बेहद जरूरी है।
वोटर लिस्ट डाउनलोड करना अब आसान हो गया है। इसके लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद ‘PDF E-Roll’ का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद पूरे राज्य की मतदाता लिस्ट के लिंक खुल जाएंगे। आप जिस राज्य से रजिस्टर्ड हैं, उसे चुनें और फिर अपने जिले को क्लिक करें। इसके बाद उस निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें, जहां आप वोट डालते हैं। अंत में अपने मतदान केंद्र के पास ‘Final Roll’ ऑप्शन चुनें। इसके बाद आप पूरी वोटर लिस्ट देख सकते हैं और अपनी वोटर ID डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप सीधे अपने नाम की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए भी प्रक्रिया सरल है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ‘Search your name in E-roll’ का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें और अपना EPIC नंबर या बाकी जरूरी जानकारी भरें। EPIC नंबर आपका वोटर कार्ड नंबर होता है, जो कार्ड के ऊपर लिखा होता है। इसके जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। यह जांच करना महत्वपूर्ण है ताकि वोटिंग के दिन किसी भी तरह की परेशानी न हो।
Voter ID ऑनलाइन डाउनलोड करना भी अब बहुत आसान है। इसके लिए Voter Services Portal पर जाएं, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालने के बाद OTP आएगा उसे वेरिफाई करें फिर ‘E-EPIC Download’ टैब पर जाएं। आप EPIC नंबर या Form Reference Number के जरिए सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के बाद स्क्रीन पर वोटर ID का डिस्क्रिप्शन दिखेगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद आप अपनी डिजिटल वोटर ID यानी e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। इस आसान प्रक्रिया के जरिए मतदाता बिना किसी परेशानी के अपनी वोटर ID प्राप्त कर सकते हैं और अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं।