comscore

Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक

क्या आपके आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या पता गलत है और इससे परेशान हैं? अब बार-बार आधार सेंटर जाने की जगह इसे घर बैठे ही ठीक किया जा सकता है, UIDAI की ऑनलाइन सुविधा से आप सिर्फ मोबाइल से मिनटों में आसानी से सुधार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 01:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है, तो यह आपके लिए बड़ी दिक्कत की वजह बन सकती है। आधार कार्ड आज हर सरकारी और निजी काम के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने, बच्चों के एडमिशन से लेकर पैन-आधार लिंक कराने तक, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में अगर नाम की स्पेलिंग में गलती हो तो कई काम अटक सकते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने लोगों के लिए आधार कार्ड में नाम सुधारने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। अब आप घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में अपने आधार कार्ड में नाम की गलती को ठीक कर सकते हैं।

कैसे ठीक करें नाम?

UIDAI की वेबसाइट पर जाकर यह काम बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Update Aadhaar” का ऑप्शन चुनें। यहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर आए हुए OTP को डालकर लॉग-इन करें। अब “Update Demographics Data” का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आप जिस जानकारी को सुधारना चाहते हैं, जैसे नाम, जन्मतिथि या पता, उसे चुन सकते हैं। अगर आप नाम सुधारना चाहते हैं, तो सही स्पेलिंग ध्यान से टाइप करें और सबमिट करने से पहले उसे दो बार जांच लें।

आधार में नाम बदलते समय कौन-सा डॉक्यूमेंट जरूरी होगा?

नाम सुधारते समय आपको एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरूरी है। इसमें पैन कार्ड, Voter ID, पासपोर्ट या किसी बाकी वैध सरकारी दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने और फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट UIDAI तक पहुंच जाएगी। इसके बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिल जाएगा। इस नंबर की मदद से आप अपने नाम सुधारने की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं। यानी अब आपको बार-बार आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही यह काम आसानी से कर सकते हैं।

नाम सुधारते समय किन बातों का रखना होगा ध्यान?

हालांकि नाम सुधारते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। UIDAI के नियमों के अनुसार जीवनकाल में अधिकतम दो बार ही नाम में बदलाव किया जा सकता है। अगर आपने एक बार नाम की स्पेलिंग गलत कर दी, तो बार-बार उसे सुधार पाना संभव नहीं होगा। इसलिए फॉर्म भरते समय सावधानी जरूर बरतें। साथ ही सिर्फ वैध और सही दस्तावेज ही अपलोड करें, वरना आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है। इस तरह UIDAI की नई ऑनलाइन सुविधा लोगों को समय और परेशानी दोनों से बचाती है। अब बिना किसी दिक्कत और सिर्फ मिनटों में आप अपने आधार कार्ड में नाम की गलती को सुधार सकते हैं और भविष्य की मुश्किलों से बच सकते हैं।