Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 15, 2025, 12:36 PM (IST)
Smartphone Processor: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह जागने के लिए अलार्म सेट करना हो, या फिर किसी नई जगह जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करना हो, शॉपिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट हो या फिर मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया सर्फिंग… हर काम स्मार्टफोन पर ही निर्भर करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी कामों को पूरा करने के लिए प्रोसेसर आपके फोन के दिमाग के तौर पर काम करता है। जितना पावरफुल प्रोसेसर आपके फोन में मौजूद होगा, आपको फोन उतना ही बेहतर परफॉर्म करता है।
ज्यादातर लोग नया स्मार्टफोन खरीदते हुए कैमरा फीचर्स पर फोकस करते हैं। हालांकि, यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी नहीं करते हैं, तो आपको कैमरा के अलग फोन के अन्य फीचर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। जैसे कि हमने बताया फोन की परफॉर्मेंस फोन के प्रोसेसर पर निर्भर करती है, जितना अच्छा Processor उतनी बेहतर फोन की परफॉर्मेंस होती है। ज्यादातर लोग फोन खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि उनके फोन में कौन-सा प्रोसेसर मौजूद है। अगर आप भी उसी लिस्ट में आते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही। आपके फोन में कौन-सा प्रोसेसर मौजूद है? यहां जानें इसे जानने का प्रोसेस।
1. आपके फोन में कौन-सा प्रोसेसर है इसे जानने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स को ऑन करना होगा।
2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके About Phone पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Processor सेक्शन में आपके फोन में मौजूद प्रोसेसर का नाम दिखाई देगा।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मुख्य रूप से दो तरह के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें Snapdragon और MediaTek प्रोसेसर का नाम शामिल है।
1. सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स पर जाएं।
2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके General पर जाएं।
3. यहां आपको Model Name के साथ Chip की जानकारी मिल जाएगी।