
डिजिटल पासबुक PF बैलेंस, एम्पलॉयर की तरफ से किए कंट्रीब्यूशन और उनके PF अकाउंट पर मिले इंटरेस्ट को ट्रैक करने में काम आती है। इसके अलावा ई-पासबुक का इस्तेमाल लोन या दूसरी फाइनेंस सर्विस के लिए अप्लाई करते समय PF कंट्रीब्यूशन और बचे अमाउंट की डिटेल के प्रूफ के तौर पर भी किया जा सकता है।
PF Account के लिए ई-पासबुक की सुविधा केवल उन एम्पलॉयी के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने अपना UAN नंबर EPFO पोर्टल पर रजिस्टर किया है। आइए एक नजर डालते हैं कि EPFO पोर्टल पर UAN नंबर कैसे रजिस्टर करें और EPF पासबुक तक कैसे पहुंचें।
जैसे ही यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी, आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा। UAN एक्टिवेट होने के बाद, आप अपने UAN और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। EPFO पोर्टल पर UAN नंबर का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के 6 घंटे बाद आप अपनी EPF पासबुक डाउनलोड कर सकेंगे।
आप अपने EPF पासबुक बैलेंस को SMS, मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। जानें इसका तरीका क्या है…
SMS की सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और गुजराती सहित कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है। SMS में आखिरी 3 लेटर आपकी पसंदीदा भाषा का संकेत देते हैं। जैसे कि अंग्रेजी में जानकारी पाने के लिए ENG, हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN भेजना होगा।
SMS भेजने के बाद थोड़ा इंतजार करें। EPFO एक SMS के साथ जवाब देगा जिसमें आपके अंतिम PF कंट्रीब्यूशन, बैलेंस अमाउंट की डिटेल और KYC की जानकारी शामिल होगी।
अगर आपके पास एक से अधिक EPF अकाउंट हैं, तो SMS में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पर एक्टिव लेटेस्ट अकाउंट की डिटेल भी शामिल होंगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language