29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

SMS के जरिए चेक करें PF Account का बैलेंस, जानें स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस

एम्पलॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) PF अकाउंट होल्डर्स को ई-पासबुक यानी EPF पासबुक जारी करता है। EPF पासबुक में कंट्रीब्यूशन, इंटरेस्ट, विड्रॉल समेत PF अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी होती है।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 23, 2023, 02:25 PM IST

EPFO

Story Highlights

  • UAN एक्टिवेट होने के बाद, आप अपने UAN और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।
  • EPFO पोर्टल पर UAN नंबर का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के 6 घंटे बाद आप अपनी EPF पासबुक डाउनलोड कर सकेंगे।
  • आप अपने EPF पासबुक बैलेंस को SMS, मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

डिजिटल पासबुक PF बैलेंस, एम्पलॉयर की तरफ से किए कंट्रीब्यूशन और उनके PF अकाउंट पर मिले इंटरेस्ट को ट्रैक करने में काम आती है। इसके अलावा ई-पासबुक का इस्तेमाल लोन या दूसरी फाइनेंस सर्विस के लिए अप्लाई करते समय PF कंट्रीब्यूशन और बचे अमाउंट की डिटेल के प्रूफ के तौर पर भी किया जा सकता है।

PF Account के लिए ई-पासबुक की सुविधा केवल उन एम्पलॉयी के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने अपना UAN नंबर EPFO पोर्टल पर रजिस्टर किया है। आइए एक नजर डालते हैं कि EPFO पोर्टल पर UAN नंबर कैसे रजिस्टर करें और EPF पासबुक तक कैसे पहुंचें।

EPFO पोर्टल पर UAN कैसे रजिस्टर करें

  • EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट – epfindia.gov.in पर जाएं।
  • अब Our Services सेक्शन के अंदर For Employees पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से UAN Member e-Sewa ऑप्शन चुनें और Sign in पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर लॉगिन फॉर्म के नीचे स्थित Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN, नाम, बर्थ डेट, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड इंटर करें।
  • Get Authorization PIN पर क्लिक करें।
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। OTP इंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद, आपको अपने UAN अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा।
  • पासवर्ड इंटर करें और Submit पर क्लिक करें।

जैसे ही यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी, आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा। UAN एक्टिवेट होने के बाद, आप अपने UAN और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। EPFO पोर्टल पर UAN नंबर का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के 6 घंटे बाद आप अपनी EPF पासबुक डाउनलोड कर सकेंगे।

EPF पासबुक ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

  • EPFO पोर्टल पर जाएं।
  • मेनू बार में For Employees ऑप्शन पर क्लिक करें और Member Passbook चुनें।
  • अब अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालें।
  • अब आप अपने EPF अकाउंट की डिटेल देख पाएंगे।
  • EPF पासबुक डाउनलोड करने के लिए Download e-passbook ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उस फाइनेंशियल ईयर को सलेक्ट करें जिसके लिए आप ई-पासबुक डाउनलोड करना चाहते हैं और कैप्चा कोड इंटर करें।
  • अपनी EPF पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।

SMS के जरिए EPF पासबुक बैलेंस चेक करें

आप अपने EPF पासबुक बैलेंस को SMS, मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। जानें इसका तरीका क्या है…

  • SMS के जरिए EPF पासबुक बैलेंस की जांच करने के लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से <EPFOHO UAN ENG> टाइप करें और 7738299899 पर SMS भेजें।

SMS की सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और गुजराती सहित कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है। SMS में आखिरी 3 लेटर आपकी पसंदीदा भाषा का संकेत देते हैं। जैसे कि अंग्रेजी में जानकारी पाने के लिए ENG, हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN भेजना होगा।

SMS भेजने के बाद थोड़ा इंतजार करें। EPFO एक SMS के साथ जवाब देगा जिसमें आपके अंतिम PF कंट्रीब्यूशन, बैलेंस अमाउंट की डिटेल और KYC की जानकारी शामिल होगी।

TRENDING NOW

फोन नंबर से EPF अकाउंट बैलेंस चेक करें

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 डायल करें और मिस कॉल दें।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट में बैलेंस अमाउंट सहित EPF अकाउंट की डिटेल के साथ एक SMS मिलेगा।

अगर आपके पास एक से अधिक EPF अकाउंट हैं, तो SMS में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पर एक्टिव लेटेस्ट अकाउंट की डिटेल भी शामिल होंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language