28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Wifi की स्पीड को चुटकियों में बढ़ा देंगे ये 4 आसान तरीके, क्या आप जानते हैं?

Wifi अक्सर कम स्पीड के कारण परेशान कर देता है। स्लो स्पीड के कारण कई बार काम थम-से जाते हैं। अगर आप भी स्लो वाई-फाई से परेशान हैं, तो यह ये 4 तरीके आ सकते हैं आपके काम।

Published By: Manisha

Published: May 01, 2024, 05:13 PM IST

Wifi

Story Highlights

  • Wifi की कम स्पीड बढ़ा देंगे ये टिप्स
  • राउटर के जरूरी है सही स्पॉट
  • कनेक्शन का भी रखें हमेशा ध्यान

Wifi Tips: डिजिटल दौर में वाई-फाई हमारे घर या फिर ऑफिस का एक अहम हिस्सा बन चुका है। एक अच्छे वाई-फाई कनेक्शन के जरिए आप घर में इंटरनेट ब्राउजिंग, HD वीडियो स्ट्रीमिंग व गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, कई बार वाई-फाई स्पीड कम हो जाती है, जिसकी वजह से कई काम थम जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने वाई-फाई की स्पीड को बेहतर बना सकते हैं। इन सब तरीकों के बाद भी यदि वाई-फाई स्पीड ठीक नहीं होती है, तो आप अपने इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

Wifi राउटर के लिए चुने परफेक्ट स्पॉट

Wifi के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस मिले, इसके लिए आपको सबसे पहले वाई-फाई राउटर को अच्छी जगह पर रखना होगा। वाई-फाई राउटर को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां से पूरे घर में आराम से वाई-फाई कनेक्शन मिल सके। एक्सपर्ट्स की मानें, तो वाई-फाई राउटर को हमेशा ऊंची जगह पर रखना चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से बनाएं दूरी

वाई-फाई राउटर को हमेशा इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से दूर रखें। कई बार हम लोग अनजाने में वाई-फाई राउटर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे फ्रिज, टीवी, कम्प्यूटर से दूर रखें। इससे वाई-फाई कनेक्शन प्रभावित होते हैं।

Wifi राउटर के एंटीना को करें ठीक

कई बार वाई-फाई कनेक्शन न आने का कारण वाई-फाई राउटर के एंटीना भी हो सकते हैं। जैसे ही आपका इंटरनेट कनेक्शन डाउन हो, तो सबसे पहले आपको वाई-फाई राउटर के एंटीना को देखना चाहिए। अगर राउटर एंटीना डाउन है, तो उन्हें ठीक कर दें। इससे भी वाई-फाई स्पीड प्रभावित होती है।

TRENDING NOW

कनेक्शन की संख्या पर करें गौर

कई बार आपके एक वाई-फाई कनेक्शन से कई डिवाइस कनेक्टेड होते हैं। इस वजह से भी वाई-फाई स्पीड कम हो जाती है। अगर ऊपर बताए, सभी तरीके के बाद भी आपका वाई-फाई स्लो होता है तो आपको वाई-फाई से कनेक्टेड डिवाइस की संख्या पर गौर करना चाहिए। अगर कई डिवाइस वाई-फाई से कनेक्टेड है, तो कुछ डिवाइस को डिस्कनेक्ट करके आप अपनी वाई-फाई स्पीड को बेहतर बना सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language