comscore

घर बैठे फोन से ही कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जानें सबसे आसान प्रोसेस

आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं कैसे घर बैठे फोन से ही आसानी से यह कार्ड बनवाया जा सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थय सेवाओं में और ज्यादा सुविधा देने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की है। यह कार्ड खसतौर पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए है। इसके तहत लाभार्थियों को हर साल 5 लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल कवरेज मिलता है। इसका मकसद बुजुर्गों को महंगे इलाज से राहत देना और उन्हें बिना आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराना है। यह कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हिस्सा है और इसमें 27 मेडिकल स्पेशियलिटी और लगभग 1961 इलाज शामिल किए गए हैं।

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा इलाज

आयुष्मान वय वंदना कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए मरीज न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं। इस योजना में गंभीर बीमारियों का इलाज, बड़ी सर्जरी, ICU केयर, डायग्नोस्टिक टेस्ट और बाकी मेडिकल सुविधाएं शामिल की गई हैं। यानी बुजुर्ग मरीजों को किसी भी बड़ी बीमारी के इलाज के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी होगी। इसके अलावा इस योजना में किसी भी तरह की आय सीमा या सामाजिक स्थिति को लेकर कोई शर्त नहीं रखी गई है। चाहे व्यक्ति किसी भी वर्ग या पृष्ठभूमि से आता हो, अगर उसकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।

कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया बहुत आसान रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Ayushman App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप खोलकर आप Beneficiary या Operator के तौर पर लॉगिन करें। यहां आपको मोबाइल नंबर डालना होगा, फिर कैप्चा और ऑथेंटिकेशन मेथड चुनना होगा। अब अपना राज्य और आधार कार्ड डिटेल एंटर करें। अगर नाम लिस्ट में नहीं दिखता है तो OTP आधारित eKYC पूरा करें। इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल और डिक्लेरेशन फॉर्म भरें और मोबाइल पर आए OTP से वेरीफिकेशन करें। इसके बाद कैटेगरी और पिन कोड डालें और चाहें तो अपने परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं, बस एक बार डिटेल वेरिफिकेशन और अप्रूवल का इंतजार करना होगा उसके बाद आपको आपका कार्ड मिल जाएगा।

वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा कार्ड

सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके डिटेल का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन और अप्रुवल मिलने के बाद आपको आपका आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिल जाएगा। इस कार्ड की मदद से वरिष्ठ नागरिक देशभर के रजिस्टर्ड अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। सरकार का मानना है कि इस योजना से बुजुर्गों को आर्थिक और मानसिक दोनों ही रूप से राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च बढ़ता जा रहा है और ऐसे में यह योजना बुजुर्गों के लिए जीवनक्षक साबित होगी।