28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Holi 2023: पानी में गिर गया है स्मार्टफोन, तुरंत अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा नुकसान

Holi खेलते वक्त अगर आपसे फोन पानी में गिर गया है, तो हम आपको नीचे कुछ काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप फोन को खराब होने से सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 06, 2023, 04:26 PM IST

smartphone

Story Highlights

  • होली का त्यौहार नजदीक है।
  • होली खेलते वक्त स्मार्टफोन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
  • अगर फोन पानी में गिर जाता है, तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

रंगों का त्यौहार होली (Holi 2023) नजदीक है। ऐसे में होली खेलते वक्त अपने स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि, कोई भी कंपनी वॉटर डैमेज कवर नहीं देती है। अगर आपसे गलती से आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल को खराब होने से बचा सकेंगे। आइए जानते हैं टिप्स…

मोबाइल तुरंत स्विच ऑफ करें

मोबाइल फोन पानी में गिरने पर उसे तुरंत स्विच ऑफ कर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने की संभावन बड़ जाती है। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि फोन स्विच ऑफ करें और उसे ओपन करने की कोशिश न करें।

फोन कवर हटाएं

फोन पानी में गिरने पर तुरंत उसका प्रोटेक्टिव केस या कवर हटा दें। इससे फायदा यह होगा कि कवर का पानी फोन में नहीं जाएगा और फोन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।

फोन को डैब करके सुखाएं

फोन को टॉवल से रगड़कर नहीं बल्कि डैब करके सुखाएं। रगड़ने से पानी डिवाइस के संवेदनशील हिस्सों में जा सकता है, जिससे उसके खराब होने की संभावना बड़ जाती है। हमेशा ध्यान रखें कि भीगे हुए फोन को भूलकर भी टॉवल से रगड़कर न सुखाएं।

चावल में रखें भीगा हुआ स्मार्टफोन

चावल नमी को पूरी तरह से सोख लेता है, इसलिए विशेषज्ञ कहते हैं कि भीगे हुए स्मार्टफोन को 24 से 48 घंटे के लिए चावल से भरे कटोरे या बैग में रख दें। ऐसा करने से फोन के अंदर का पानी पूरी तरह सूख जाता है। अगर आपका फोन भी पानी में गिर गया है, तो आप भी यह ट्रिक फॉलो करें।

डिवाइस को न करें चार्ज

फोन को तब तक चार्ज न करें जब तक डिवाइस पूरी तरह न सूख जाए। किसी भी भीगे हुए डिवाइस को चार्ज करने से बहुत नुकसान हो सकता है। यहां तक की ब्लास्ट होने की संभावना भी बड़ जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि पानी में भीगे हुए फोन को कम से कम 5 घंटे तक चार्ज नहीं करना चाहिए।

भीगे हुए फोन को शेक न करें

स्मार्टफोन को सुखाने के लिए उसे शेक न करें। फोन हिलाने से उसके अंदर का पानी फैल सकता है, जिससे अंद्रूनी पार्ट्स खराब हो सकते हैं।

TRENDING NOW

हेयर ड्रायर का उपयोग न करें

स्मार्टफोन को सुखाने के लिए हेयर ड्राइयर का इस्तेमाल न करें। इससे फोन के अंदर का नाजुक पार्ट्स खराब हो सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language