comscore

इन गलतियों की वजह से फोन की स्क्रीन पर आ सकती हैं ग्रीन लाइन, क्या आप भी कर रहे हैं ये काम?

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन छोटी-छोटी लापरवाहियां इन्हें भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। हाल ही में यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा चर्चा फोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने की है। यह समस्या दिखने में छोटी लगे, लेकिन खर्चा और परेशानी दोनों बढ़ा देती है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 26, 2025, 07:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन यूजर्स के बीच एक बड़ी समस्या तेजी से सामने आई है फोन की स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन का आना। चाहे सस्ते फोन हों या फिर महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन, यह दिक्कत अब लगभग सभी ब्रांड्स के साथ देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर Samsung, Apple और OnePlus जैसे बड़े ब्रांड्स के महंगे स्मार्टफोन्स में भी इस समस्या की शिकायतें खूब वायरल हो रही हैं। OnePlus जैसे ब्रांड्स ने तो अपनी साख बचाने के लिए ग्रीन लाइन की समस्या पर कुछ मॉडलों में लाइफटाइम वारंटी तक देना शुरू कर दिया है, लेकिन सभी कंपनियां ऐसा कदम नहीं उठा रही हैं, इसलिए जरुरी है कि यूजर्स खुद सतर्क रहें और कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचें।

फोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने की सबसे बड़ी वजह क्या है?

फोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने की सबसे बड़ी वजह है ओवरहीटिंग, अक्सर गेमिंग, लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग या हैवी एप्लिकेशन इस्तेमाल करने से फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। जब फोन का तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है, तो डिस्प्ले के अंदर मौजूद सर्किट पर दबाव बढ़ता है और स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन विजिबल हो जाती है। यही नहीं ज्यादा गर्मी फोन के बाकी पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में जरूरी है कि अगर आपका फोन गर्म हो जाए तो उसे तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें या स्विच ऑफ कर दें। साथ ही फोन को धूप में चार्ज करने की गलती कभी न करें। नॉर्मल तापमान में फोन को इस्तेमाल और चार्ज करने से उसकी लाइफ काफी बढ़ जाती है।

क्या सस्ता चार्जर भी ग्रीन लाइन की वजह बन सकता है?

दूसरी बड़ी वजह गलत चार्जर का इस्तेमाल है। अक्सर लोग लाखों रुपये के फोन के साथ भी सस्ते चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसे चार्जर की क्वालिटी काफी बेकार होती है और यह हीट को ठीक से मैनेज नहीं कर पाते। धीरे-धीरे इसका असर फोन की स्क्रीन पर दिखने लगता है और ग्रीन लाइन जैसी समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए हमेशा ओरिजनल चार्जर या ब्रांड-प्रमाणित चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा बार-बार फोन के गिरने से भी स्क्रीन के अंदर मौजूद छोटे-छोटे पार्ट्स ढीले हो सकते हैं और डिस्प्ले पर लाइन दिखने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए मजबूत और शॉक-प्रूफ कवर का इस्तेमाल करना सबसे सही उपाय है।

नमी और अपडेट के समय क्या बरतनी चाहिए सावधानी?

इसके अलावा नमी और पानी का भी फोन पर बुरा असर पड़ता है। भले ही आजकल के कई स्मार्टफोन्स वाटर-रेसिस्टेंट हों, लेकिन लंबे समय तक नमी या पानी के संपर्क में रहने से डिस्प्ले के कनेक्शन पिन जंग खा सकते हैं और स्क्रीन पर पिक्सल खराब हो सकते हैं। यही वजह है कि बारिश में फोन का इस्तेमाल करने या गीले हाथों से फोन पकड़ने से बचना चाहिए। साथ ही फोन को अपडेट करते समय एक बड़ी गलती यह होती है कि लोग उसे चार्जिंग पर लगाकर अपडेट शुरू कर देते हैं। इससे फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आ सकती है। इसलिए हमेशा पहले फोन को चार्ज कर लें और आधे घंटे बाद अपडेट करें। इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने फोन की स्क्रीन को ग्रीन लाइन जैसी महंगी और परेशान करने वाली समस्या से बचा सकते हैं।