
Google Maps AQI: सर्दी के मौसम ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। सर्दी के मौसम से पहले दिल्ली-NCR धुंध की चादर से ढक चुका है। दरअसल, यह सर्दियों की धुंध नहीं बल्कि प्रदूषण से भरा कोहरा है, जिसकी वजह से हर साल दिल्ली की एयर क्वालिटी बद-से बदतर होती जा रही है। दिन-ब-दिन खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए Google ने अपने यूजर्स के लिए एडवांस फीचर पेश कर दिया है। अब आप घर बैठे अपने फोन पर कभी भी कहीं की भी रियल टाइम Air Quality Index (AQI) डेटा प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप अपने आस-पास से लेकर दूर-दराज के इलाकों की एयर क्वालिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Google द्वारा दी जाने वाली रियल टाइम Air Quality Index (AQI) की जानकारी आप Google Maps के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। यह फीचर 40 देशों में मौजूद है। यदि आप ट्रैवल करना पसंद करते हैं, तो आप गूगल मैप्स के इस फीचर के जरिए उन जगहों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जहां की एयर क्वालिटी इस वक्त दिल्ली-एनसीआर की तुलना में साफ है। इसके अलावा, यदि आप किसी नई जगह जा रहे हैं, तो भी आप इस फीचर के जरिए वहां की एयर क्वालिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इस फीचर का करें इस्तेमाल।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Maps ऐप को अपडेट कर लें।
2. इसके बाद अब आप जिस जगह की एयर क्वालिटी जानना चाहते हैं, उस जगह का नाम सर्च बार में लिखकर सर्च करें।
3. उदाहरण के तौर पर यदि आपके दिल्ली लिखकर सर्च किया, तो आपको अब मैप व सर्च बार के पास वर्गाकार Stack का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, जिसमें से आपको ‘Air Quality’ वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
5. इसके बाद आपके सामने आपका एरिया और 0 से 500 तक की संख्या आ जाएगी। इस संख्या के बीच में एक सफेद बिंदु होगा, जो आपके एरिया की एयर क्वालिटी की जानकारी देगा।
0 से 50 से बीच तक की संख्या अच्छी एयर क्वालिटी की ओर इशारा करती है। 51 से 100 की संख्या बहुत अच्छे से कम की ओर इशारा देती है। 101 से 200 की संख्या समान्य स्थिति को दर्शाती है। 201 से 300 की संख्या खराब होने की स्थिति है, वहीं 301 से 400 की संख्या काफी खराब स्थिति है। वहीं 401 से 500 की संख्या बेहद खराब स्थिति के लिए है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language