Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 16, 2025, 09:35 AM (IST)
geyser safety
सर्दी का मौसम आते ही हर घर में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है खासकर ठंडे इलाकों में गीजर के बिना नहाना, बर्तन धोना या दूसरे रोज के काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन जैसे मोबाइल, फ्रिज या टीवी की एक उम्र होती है, वैसे ही गीजर भी हमेशा नहीं चलता। कई साल तक इस्तेमाल होने पर गीजर के अंदर के पार्ट्स घिस जाते हैं। इससे वह ठीक से काम नहीं करता और कई बार खतरा भी बन सकता है फिर भी लोग छोटे-छोटे संकेतों को अनदेखा करते रहते हैं और बार-बार उसकी मरम्मत कराते रहते हैं जबकि सच यह होता है कि अब नया गीजर लेने का समय आ चुका होता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ साफ संकेत होते हैं, जिन्हें देखते ही गीजर बदलने के बारे में सोचना चाहिए, ताकि परेशानी और खतरे से बचा जा सके। और पढें: अगर गीजर महीनों से बंद है, ऑन करने से पहले यह करें चेक, नहीं तो हो सकता है हादसा
सबसे पहला संकेत है गीजर से अजीब आवाज आना अगर गीजर चलते समय तेज आवाज, पॉप-पॉप या खड़खड़ाहट सुनाई दे, तो समझ जाएं कि अंदर गंदगी (सेडिमेंट) जमा हो गया है। यह सेडिमेंट हीटिंग रॉड पर जम जाती है, जिससे गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। इस वजह से कभी पानी ठीक से गर्म नहीं होता और कभी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसा होने पर गीजर के अंदर दबाव बढ़ सकता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है ज्यादा खराब हालत में टैंक फटने का भी खतरा रहता है। इसके अलावा अगर गीजर बार-बार खराब हो रहा है और हर थोड़े समय में मैकेनिक बुलाना पड़ रहा है तो यह साफ संकेत है कि गीजर अब पुराना हो चुका है। ऐसे में बार-बार मरम्मत कराने से अच्छा है कि नया और बिजली बचाने वाला गीजर खरीद लिया जाए।
दूसरा बड़ा संकेत है पानी के टेंपरेचर में लगातार बदलाव अगर नहाते समय कभी अचानक ठंडा पानी आने लगे और कभी बहुत ज्यादा गर्म, तो इसका मतलब थर्मोस्टेट या हीटिंग एलिमेंट में समस्या है। यह न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि बहुत ज्यादा गर्म पानी से जलने का खतरा रहता है। इसके साथ ही अगर गीजर से पानी टपक रहा है या टैंक, वाल्व या पाइप कनेक्शन के पास हल्की भी लीकेज दिख रही है तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लीकेज इस बात का संकेत है कि अंदरूनी नुकसान शुरू हो चुका है। इससे दीवारों में सीलन, फर्श खराब होना और फफूंदी लग सकता है, जो आगे चलकर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
तीसरा और अक्सर नजरअंदाज किया जाने वाला संकेत है बिजली के बिल का अचानक बढ़ जाना। पुराने गीजर उतना ही पानी गर्म करने के लिए ज्यादा बिजली खर्च करते हैं अगर आपने बिजली का इस्तेमाल पहले जैसा ही रखा है, फिर भी हर महीने बिल ज्यादा आ रहा है, तो इसकी वजह आपका पुराना गीजर हो सकता है आजकल के नए गीजर बेहतर क्वालिटी के इंसुलेशन और नई टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे कम बिजली में पानी जल्दी गर्म हो जाता है। इसलिए बिजली का बिल भी कम आता है। कुल मिलाकर अगर आपके गीजर में ऐसे एक या उससे ज्यादा संकेत दिख रहे हैं तो देर नहीं करनी चाहिए।