comscore

Flight Mode: केवल हवाई सफर के लिए नहीं, इन कामों के लिए भी किया जा सकता है एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल

Flight Mode: हम सभी जब भी हवाई सफर करते हैं, तो एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस फीचर का उपयोग केवल हवाई यात्रा नहीं बल्कि कई ऐसे कार्य हैं, जिनके लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2025, 12:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flight Mode: स्मार्टफोन में मिलने वाला Flight Mode या Airplane Mode सबसे कॉमन फीचर है। यह सुविधा डिवाइस के वायरलेस नेटवर्क को ब्लॉक कर देती है, जिससे प्लेन के नेविगेशन सिस्टम में कोई रुकावट नहीं आती और पायलट आसानी नेविगेट कर पाते हैं। इसका इस्तेमाल हवाई सफर के दौरान किया जाता है, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस फंक्शन का यूज कई तरह के कार्यों के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं… news और पढें: Airplane Mode में भी चलेगा इंटरनेट, Android यूजर्स फोन में करें ये खास सेटिंग्स

फास्ट चार्जिंग

फ्लाइट मोड से स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। जब भी आप अपना फोन चार्ज करने जाएं, तो चार्जर लगाने से पहले उसका फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे डिवाइस में आने वाले सभी प्रकार के नेटवर्क रुक जाएंगे और चार्जिंग 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। इससे आपका स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।

हीटिंग समस्या

इंटरनेट और नेटवर्क के कारण कई बार स्मार्टफोन गर्म होने लगता है। अच्छी बात यह है कि फ्लाइट मोड से इस समस्या को ठीक किया जा सकता है। इसके ऑन होने से नेटवर्क ब्लॉक हो जाता है और डिवाइस की एक्टिविटी कम हो जाती है, जिससे डिवाइस हीटिंग कम हो जाती है।

सेफ मोड

जब भी आप अपना फोन बच्चों को गेम खेलने या वीडियो देखने के लिए दें, तो फ्लाइट मोड ऑन करें। इससे फायदा यह होगा कि बच्चें न तो इंटरनेट उपयोग कर पाएंगे और न ही कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसा करने से डिवाइस बच्चों के अनुकूल होगा और वो उस कंटेंट से भी दूर रहेंगे, जो उन्हें देखना नहीं चाहिए।

नहीं होगा डिस्ट्रैक्शन

अगर आप पूरे ध्यान के साथ पढ़ना चाहते हैं या फिर काम करना चाहते हैं, तो फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे फोन कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन साइलेंट हो जाएंगे, जिससे आप बिना ध्यान भंग हुए पूरे फोकस के साथ अपना कार्य कर सकेंगे। इस सुविधा से फोन से होने वाली डिस्ट्रैक्शन को काफी हद तक खत्म किया जा सकता है।