
Meta ने फाइनली Meta Verified सर्विस को भारत में शुरू कर दिया है। पहले यह सर्विस यूएस, यूके और कनाडा में उपलब्ध थी। बुधवार को मार्क जुकरबर्ग ने इस सर्विस के एक्सपेंशन की जानकारी दी। यह सर्विस Twitter Blue के समान है, जो कि यूजर्स को पेड वेरिफाइड ब्लू टिक प्रोवाइड करता है। हालांकि, मेटा ने जानकारी दी है कि जिन यूजर्स के पास ब्लू टिक पहले से मौजूद था, वह इस नई सर्वस के बाद प्रभावित नहीं होंगे। Facebook और Instagram पर उनका ब्लू टिक बिल्कुल फ्री रहेगा।
भारत में Meta Verified सर्विस की कीमत वेब वर्जन के लिए 599 रुपये प्रति महीना है। वहीं Android और iOS यूजर्स को इस सर्विस के लिए 699 रुपये प्रति महीना देने होंगे। जैसे कि हमने बताया मेटा के नए सब्सक्रिप्श प्लान के आने के बाद पहले से जिन यूजर्स के अकाउंट पर ब्लू टिक उपलब्ध था, वह बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगे। उनका ब्लू टिक अकाउंट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध होगा। इसके विपरित माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन प्लान आने के बाद, पहले से अकाउंट पर मौजूद सभी ब्लू टिक को रिमूव कर दिया था।
अगर आपके Facebook और Instagram पर ब्लू टिक उपलब्ध नहीं है और आप नई सर्विस के तहत पैसे देकर पेड ब्लू टिक अपने अकाउंट पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं मेटा वेरिफाइड सर्विस को लेने का पूरा प्रोसेस।
पहला स्टेप- अपने Android या फिर iOS डिवाइस में Facebook या Facebook को ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब अपनी वो प्रोफाइल ओपन करें, जिस पर आप पेड ब्लू टिक पाना चाहते हैं।
तीसरा स्टेप- अब टॉप-कॉर्नर पर मौजूद अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
चौथा स्टेप- इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
पांचवा स्टेप- सेटिंग्स में आपको Accounts Center ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
छठा स्टेप- अब Meta Verified का ऑप्शन नजर आएगा। अगर यह ऑप्शन आपकी प्रोफाइल पर अभी नहीं दिख रहा, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
सातवां स्टेप- अब मेटा वेरिफाइड सर्विस के लिए पेमेंट ऑप्शन का चयन करें।
आठवां स्टेप- अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आपको सरकारी आईडी सबमिट करनी होगी, जो आपके नाम और फोटो से मैच हो।
नौवा स्टेप- कुछ लोगों से सेल्फी वीडियो सबमिट करने को कहा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language