comscore

Earthquake in Delhi-NCR: कितना तेज आया भूकंप? ऑनलाइन ऐसे फटाफट करें चेक

Delhi-NCR में आज दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। अगर, आपको भी भूकंप की तीव्रता ऑनलाइन पता करना है, तो कई वेबसाइट और ऐप्स का रूख कर सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 03, 2023, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
  • भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए।
  • आप भी ऑनलाइन भूकंप की तीव्रता चेक कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज 3 अक्टूबर 2023 की दोपहर 14:51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता तेज होने की वजह से लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल गए। दिल्ली-एनसीआर में ऐसे भूकंप के झटके लगातार आते रहते हैं। भारतीय सिस्मोलॉजी डिपार्टमेंट के मुताबिक, आज दोपहर आए भूकंप की तीव्रता 6.2 रिक्टर स्केल मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 5 किलोमीटर अंदर रहा है। इससे कुछ देर पहले 14:25 बजे भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी। आपको भूकंप की तीव्रता मापने के लिए कई वेबसाइट्स और ऐप्स मिल जाएंगे। आइए, जानते हैं आप इसे कहां चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें भूकंप की तीव्रता

भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट National Center for Seismology की वेबसाइट और ऐप के जरिए आप भूकंप की तीव्रता के बारे में पता लगा सकते हैं।

– इसके लिए आपको सबसे पहले https://riseq.seismo.gov.in/riseq/earthquake वेबसाइट पर जाना होगा।
– यहां आपको होम स्क्रीन पर बाई तरफ रिसेंट आए भूकंप और उसकी तीव्रता दिख जाएगी।
– इस वेबसाइट पर आपको तीव्रता के हिसाब से कलर कोडिंग दिखेगी।
– रेड कोडिंग वाले भूंकप की तीव्रता 6 रिक्टर स्केल से ज्यादा होगी, जो खतरनाक श्रेणी में आती है।
– यैलो कोडिंग वाले भूकंप में जान-माल के नुकसान का खतरा कम रहता है।
– ग्रीन कोडिंग वाले भूकंप आते रहते हैं, जिसमें झटका तो महसूस होता है, लेकिन जान-मान की हानि नहीं होती है।
– ग्रे कोडिंग वाले भूकंप लगातार आते रहते हैं, जिसमें झटका भी महसूस नहीं होता है।

भारतीय सिस्मोलॉजी सेंटर ने इसके लिए ऐप भी जारी किया है, जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद होम स्क्रीन पर आपको रिसेंट भूकंप की डिटेल मिल जाएगी। भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप ग्लोबल वेबसाइट्स के जरिए भी भूकंप की तीव्रता माप सकते हैं।

यहां भी चेक कर सकते हैं भूकंप की तीव्रता

USGS एक अमेरिकी वेबसाइट है, जहां आपको जलवायु और भूकंप आदि कि जानकारी मिलती है। USGS की वेबसाइट https://www.usgs.gov/programs/earthquake-hazards पर आपको लेटेस्ट भूकंप की जानकारी होम स्क्रीन पर मिल जाएगी।

वहीं, आप यूरोपीय यूनियन की वेबसाइट https://m.emsc.eu/ पर भी भूकंप की तीव्रता माप सकते हैं। यहां भी कलर कोडिंग के हिसाब से रिसेंट भूकंप की तीव्रता और उसकी डिटेल मिल जाती है।