
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 02, 2025, 11:58 AM (IST)
Refrigerator
अगर आप नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ ब्रांड, साइज और कीमत ही नहीं, एक और जरूरी चीज है जिस पर ध्यान देना चाहिए फ्रिज के पीछे लगी काली जाली। यह दिखने में भले ही मामूली लगे, लेकिन इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी आपकी खरीद को सही या गलत बना सकती है। कुछ फ्रिजों में यह जाली होती है, कुछ में नहीं। आखिर क्यों? इसका क्या मतलब है? कौन-सा फ्रिज आपके लिए बेहतर रहेगा जाली वाला या बिना जाली वाला? आइए जानते हैं।
अगर आप नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो एक जरूरी बात आपको ध्यान रखनी चाहिए फ्रिज के पीछे लगी काली जाली। यह सिर्फ डिजाइन का हिस्सा नहीं होती, बल्कि इसके पीछे खास टेक्नोलॉजी होती है। इस जाली को कूलिंग कॉइल कहा जाता है और यह फ्रिज की कूलिंग क्षमता को प्रभावित करती है। जिन फ्रिजों में यह जाली दिखाई देती है, वे डायरेक्ट-कूल टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। वहीं जिनमें जाली नहीं होती, वे फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज होते हैं।
डायरेक्ट-कूल फ्रिज में कूलिंग नेचुरल तरीके से होती है, यानी इसमें फ्रीजर में बर्फ जमती है और उसे समय-समय पर हाथ से साफ करना पड़ता है। जबकि फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज में फैन और सेंसर लगे होते हैं, जिससे पूरे फ्रिज में समान रूप से ठंडक फैलती है। इसमें बर्फ अपने आप पिघलती रहती है, जिससे बार-बार उसे हटाने की जरूरत नहीं होती। यही वजह है कि लोग फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज को ज्यादा पसंद करने लगे हैं, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होती है।
अगर बिजली की बचत की बात करें तो डायरेक्ट-कूल फ्रिज ज्यादा फायदेमंद है। इसमें फैन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स नहीं होते, जिससे यह कम बिजली खपत करता है। यह छोटा, किफायती और मेंटेन करने में आसान होता है। वहीं फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज थोड़ी ज्यादा बिजली लेता है क्योंकि इसमें मोटर, फैन और सेंसर लगे होते हैं। लेकिन इसके फायदे भी हैं जैसे बर्फ हटाने की झंझट नहीं, ज्यादा स्टोरेज और स्मार्ट फीचर्स।
बात अगर कीमत की करें तो डायरेक्ट-कूल फ्रिज सस्ते होते हैं। इनकी शुरुआती कीमत ₹6,000 से ₹20,000 तक होती है। ये बजट में फिट बैठते हैं और बिजली की बचत भी करते हैं। वहीं फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज की शुरुआती कीमत ₹20,000 से ऊपर होती है, लेकिन इसके साथ बेहतर टेक्नोलॉजी, ऑटो-डिफ्रॉस्ट सुविधा, ज्यादा स्टोरेज और सफाई में आसानी जैसे फायदे मिलते हैं। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और आप सुविधा चाहते हैं, तो फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आप किफायती और नॉर्मल इस्तेमाल वाला फ्रिज चाहते हैं तो जाली वाला डायरेक्ट-कूल फ्रिज आपके लिए सही है। लेकिन अगर आप चाहते हैं सुविधाजनक, मेंटेनेंस-फ्री और स्टाइलिश फ्रिज, तो बिना जाली वाला फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगा।