
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 01, 2025, 12:38 PM (IST)
best tempered glass for phone
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और उसकी सबसे जरूरी चीज है स्क्रीन। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी फोन की स्क्रीन कितनी सुरक्षित है? अक्सर लोग सिर्फ दिखावे के लिए कोई भी टेम्पर्ड ग्लास लगवा लेते हैं, लेकिन गलत ग्लास लगवाने से फोन की स्क्रीन टूटने का खतरा और बढ़ जाता है। दुकानदार भी हर बार सही जानकारी नहीं देते। ऐसे में आपको खुद समझना जरूरी है कि कौन-सा टेम्पर्ड ग्लास आपके फोन के लिए सही है। आइए जानते हैं टेम्पर्ड ग्लास के टाइप, मोटाई और कोटिंग तक सबकुछ। और पढें: फोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने के बाद टच ठीक से काम नहीं कर रहा? इस सेटिंग के बाद स्क्रीन हो जाएगी सुपर स्मूद
आजकल हर कोई अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्क्रैच और टूटने से बचाने के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगवाता है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि सभी टेम्पर्ड ग्लास एक जैसे नहीं होते। अगर आपने गलत तरह का ग्लास चुन लिया, तो आपकी स्क्रीन सुरक्षित नहीं रह पाएगी। मार्केट में तरह-तरह के टेम्पर्ड ग्लास मिलते हैं जैसे 2D, 2.5D, 5D, 11D वगैरह। इनमें से हर एक का डिजाइन, कवरेज और सेफ्टी लेवल अलग होता है। जैसे 2D टेम्पर्ड ग्लास केवल स्क्रीन को कवर करता है लेकिन किनारों को नहीं बचा पाता, वहीं 2.5D और 5D टेम्पर्ड ग्लास एज-टू-एज सुरक्षा देते हैं, जिससे गिरने पर स्क्रीन टूटने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। और पढें: आपके फोन की बैटरी भी जल्दी हो जाती है खत्म? वजह हो सकता है गलत टेम्पर्ड ग्लास, जानिए कैसे
टेम्पर्ड ग्लास की मोटाई भी बहुत मायने रखती है। बाजार में ज्यादातर टेम्पर्ड ग्लास 0.3mm से 0.5mm मोटे होते हैं। यह मोटाई फोन को बेहतर सुरक्षा देने के लिए काफी होती है। जो ग्लास बहुत पतले होते हैं, वो देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन थोड़ा भी प्रेशर पड़ने पर टूट सकते हैं। इसके अलावा एक अच्छी क्वालिटी का टेम्पर्ड ग्लास हाइड्रोफोबिक और ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ आता है। इस कोटिंग से स्क्रीन पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते और स्क्रीन हमेशा स्मूथ बनी रहती है। दुकानदार अक्सर इन बातों को नहीं बताते, लेकिन यह एक अहम फैक्टर है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। और पढें: स्मार्टफोन की Curved screen पर भी आसानी से लगाए Screen Protector, देखें वीडियो
अगर आपका फोन कर्व्ड डिस्प्ले वाला है, तो आपके लिए 5D या 11D टेम्पर्ड ग्लास सबसे सही रहेगा क्योंकि ये फोन के पूरे फ्रंट हिस्से को कवर करते हैं। वहीं, अगर आप प्राइवेसी को लेकर सोच रहे हैं तो आप प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास भी चुन सकते हैं। इस टेम्पर्ड में सामने से तो स्क्रीन साफ नजर आती है लेकिन साइड से देखने पर स्क्रीन ब्लैक लगती है, जिससे कोई और आपकी स्क्रीन न देख सके। हालांकि इस तरह के ग्लास से स्क्रीन थोड़ी डिम लगती है इसलिए आपको ब्राइटनेस बढ़ानी पड़ सकती है।
अगर आप एक नॉर्मल फोन यूजर हैं और आपको फोन ज्यादा गिराने की आदत नहीं है, तो आपके लिए 2.5D या 5D टेम्पर्ड ग्लास ही काफी रहेगा। ये अच्छी सुरक्षा और क्लियर व्यू दोनों देते हैं। लेकिन अगर आप रफ यूजर हैं या आपके फोन के गिरने की संभावना ज्यादा रहती है, तो आपके लिए कम से कम 11D टेम्पर्ड ग्लास या Gorilla Glass लेयरिंग वाला टेम्पर्ड लगवाना ज्यादा सुरक्षित रहेगा। याद रखें कि टेम्पर्ड ग्लास केवल दिखाने के लिए नहीं, आपके फोन की सुरक्षा के लिए होता है, इसलिए सस्ता वाला न लें, अच्छा और टिकाऊ विकल्प चुनें।