Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 15, 2025, 12:50 PM (IST)
iOS 16.2 Update
Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.2 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट iPhone 11 और उससे नए सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। इस नए वर्जन में Apple ने यूजर्स की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी बदलाव किए हैं खासतौर पर Liquid Glass डिजाइन को लेकर जो विवाद था, उसे अब काफी हद तक सुलझा दिया गया है। इसके अलावा इस अपडेट में सिक्योरिटी से जुड़े अहम सुधार, म्यूजिक और पॉडकास्ट से जुड़े नए फीचर्स और सेफ्टी अलर्ट्स को भी शामिल किया गया है। Apple का कहना है कि यह अपडेट न सिर्फ फोन को ज्यादा सुरक्षित बनाता है, बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल को भी पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट करता है। और पढें: Apple iOS 26.2 Update: iPhone यूजर्स के लिए आ गया दूसरा सबसे बड़ा अपडेट, मिलेंगे शानदार फीचर्स
अगर आप iOS 26.2 अपडेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका iPhone 11 या उससे नया मॉडल हो। अपडेट करने से पहले फोन को Wi-Fi से कनेक्ट करें और बैटरी कम से कम 50% हो या फोन चार्जिंग पर लगा हो। इसके बाद Settings ऐप खोलें, General पर टैप करें और फिर Software Update में जाएं अगर iOS 26.2 उपलब्ध है तो स्क्रीन पर दिखेगा, बस Download and Install पर टैप करें और कुछ मिनटों में आपका फोन नए सॉफ्टवेयर पर अपडेट हो जाएगा। अपडेट के दौरान फोन अपने आप रीस्टार्ट हो सकता है। और पढें: Apple का नया iOS 26.2 अपडेट जल्द होगा लॉन्च, iPhone में मिलेंगे नए लॉक स्क्रीन इफेक्ट्स और स्क्रीन फ्लैश नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स
इस अपडेट का सबसे बड़ा बदलाव Liquid Glass डिजाइन में है। अब लॉक स्क्रीन पर एक नया opacity स्लाइडर दिया गया है, जिससे यूजर्स डिजाइन को ज्यादा साफ या थोड़ा ट्रांसपेरेंट बना सकते हैं। म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है अब Apple Music में ऑफलाइन लिरिक्स भी मिलेंगे। यानी बिना इंटरनेट के भी गानों के बोल पढ़ सकते हैं। Podcasts ऐप में ऑटो-जेनरेटेड चैप्टर मार्कर्स जोड़े गए हैं, जिससे एपिसोड के किसी खास हिस्से पर सीधे जाना आसान हो गया है। गेमिंग यूजर्स को बेहतर कंट्रोलर सपोर्ट, लाइब्रेरी फिल्टर्स और रियल-टाइम स्कोर अपडेट्स मिलेंगे। और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज
iOS 26.2 में Apple ने दो गंभीर WebKit सिक्योरिटी खामियों को ठीक किया है, जिनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता था। Apple के अनुसार, ये हमले बेहद चुनिंदा लोगों को निशाना बनाकर किए गए थे लेकिन सभी यूजर्स को अपडेट करने की सलाह दी गई है। अमेरिका में यूजर्स को अब Enhanced Safety Alerts मिलेंगे, जिनमें बाढ़, आपदा और इमरजेंसी की जानकारी मैप्स के साथ दी जाएगी। AirDrop में अब अनजान लोगों से फाइल लेने के लिए वन-टाइम कोड जरूरी होगा। कुल मिलाकर iOS 26.2 अपडेट आपके iPhone को ज्यादा सुरक्षित, स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाता है, इसलिए इसे जल्द से जल्द अपडेट करना बेहतर रहेगा।