comscore

फोन रिपेयर कराने के लिए सर्विस सेंटर या लोकल शॉप पर देने से पहले जरूर करें ये 7 काम, कभी नहीं होगा डाटा चोरी

जब आप फोन रिपेयर के लिए देते हैं, तो सिर्फ उसकी मरम्मत नहीं होती, आपकी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है। फोन में फोटो, बैंकिंग डिटेल्स और पर्सनल डाटा होता है, जो गलत हाथों में जा सकता है। इसलिए रिपेयर से पहले ये 7 जरूरी सावधानियां जरूर अपनाएं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 16, 2025, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Best 200MP Camara Smartphones: 200MP कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 30,000 रुपये से कम

जब भी आपका स्मार्टफोन खराब होता है और उसे रिपेयर सेंटर ले जाना पड़ता है, तो सिर्फ फोन की मरम्मत ही नहीं, आपकी प्राइवेसी भी दांव पर लग जाती है। आजकल हर किसी के फोन में पर्सनल फोटो, बैंकिंग ऐप्स, आधार कार्ड की कॉपी, OTP वाले मैसेज और बहुत सी जरूरी जानकारियां होती हैं। ऐसे में अगर आप सावधान नहीं हुए, तो आपका डेटा गलत हाथों में जा सकता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। फोन देने से पहले कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपनी प्राइवेसी को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन 7 जरूरी टिप्स के बारे में। news और पढें: Upcoming Smartphones in December 2025: दिसंबर में होगा धमाका, धमाल मचाने आ रहे ये स्मार्टफोन

अपना डाटा बैकअप लें

फोन रिपेयर करवाने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अपने फोन का सारा जरूरी डाटा जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट का बैकअप ले लें। आप इसे Google Drive, हार्ड ड्राइव या iCloud में सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसा करने से अगर फोन रिपेयर के दौरान रिसेट हो जाए या कोई डेटा डिलीट हो जाए, तो आपको परेशानी नहीं होगी। news और पढें: Rs 7999 से कम में खरीदें Samsung और Realme के धांसू फोन, मिलेगी 6300mAh तक की बैटरी

सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें

फोन देने से पहले अपने Gmail, WhatsApp, Facebook और बैंकिंग ऐप्स से लॉगआउट जरूर करें। इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी और कोई दूसरा आपके अकाउंट्स तक नहीं पहुंच पाएगा।

गेस्ट मोड या सेकंड स्पेस का इस्तेमाल करें

अगर आप Android फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जब भी फोन रिपेयर के लिए देना हो, उस समय आप “Guest Modeऑन कर सकते हैं या “Second Spaceबना सकते हैं। इससे टेक्नीशियन को आपकी पर्सनल फोटो, वीडियो, चैट और फाइलें नहीं दिखेंगी। वे सिर्फ उसी चीज तक पहुंच पाएंगे जो जरूरी है। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है और फोन भी आसानी से ठीक हो जाता है।

सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लें

फोन देने से पहले अपने सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को जरूर निकाल लें। ये कार्ड्स आपकी पर्सनल जानकारी रखते हैं जैसे कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और फोटोज। इससे आपके डाटा को चोरी होने या खो जाने से बचाया जा सकता है।

डाटा एन्क्रिप्ट करें

अगर आप अपने फोन को और भी ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो फोन की सेटिंग में जाकर डाटा को लॉक (Encrypt) कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि आपका सारा डाटा एक खास ताले में बंद हो जाएगा। फिर उसे बिना पासवर्ड या पिन के कोई भी नहीं खोल पाएगा, चाहे वो टेक्नीशियन ही क्यों न हो। इससे आपकी फोटो, वीडियो और जरूरी फाइलें पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।

फैक्ट्री रिसेट करें

अगर फोन में स्क्रीन या बैटरी जैसी हार्डवेयर समस्या है और डाटा की जरूरत नहीं है, तो फोन को फैक्ट्री रिसेट कर देना अच्छा होगा। इससे आपका सारा पर्सनल डाटा मिट जाएगा और फोन एकदम नया जैसा हो जाएगा। लेकिन याद रखें, पहले पूरा बैकअप जरूर लें।

ऑफिसियल जॉब शीट जरूर लें

अगर आप किसी लोकल मोबाइल रिपेयर शॉप पर जा रहे हैं, तो वहां से एक जॉब शीट जरूर लें। इसमें आपके फोन का मॉडल, क्या दिक्कत है और कौन टेक्नीशियन उसे ठीक करेगा ये सब लिखा होता है। इससे आपको सबूत मिल जाता है कि फोन किसके पास है। कोशिश करें कि फोन को हमेशा किसी भरोसेमंद या कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ही ठीक कराएं, ताकि धोखा न हो और फोन सुरक्षित रहे।