
जब भी आपका स्मार्टफोन खराब होता है और उसे रिपेयर सेंटर ले जाना पड़ता है, तो सिर्फ फोन की मरम्मत ही नहीं, आपकी प्राइवेसी भी दांव पर लग जाती है। आजकल हर किसी के फोन में पर्सनल फोटो, बैंकिंग ऐप्स, आधार कार्ड की कॉपी, OTP वाले मैसेज और बहुत सी जरूरी जानकारियां होती हैं। ऐसे में अगर आप सावधान नहीं हुए, तो आपका डेटा गलत हाथों में जा सकता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। फोन देने से पहले कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपनी प्राइवेसी को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन 7 जरूरी टिप्स के बारे में।
फोन रिपेयर करवाने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अपने फोन का सारा जरूरी डाटा जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट का बैकअप ले लें। आप इसे Google Drive, हार्ड ड्राइव या iCloud में सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसा करने से अगर फोन रिपेयर के दौरान रिसेट हो जाए या कोई डेटा डिलीट हो जाए, तो आपको परेशानी नहीं होगी।
फोन देने से पहले अपने Gmail, WhatsApp, Facebook और बैंकिंग ऐप्स से लॉगआउट जरूर करें। इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी और कोई दूसरा आपके अकाउंट्स तक नहीं पहुंच पाएगा।
अगर आप Android फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जब भी फोन रिपेयर के लिए देना हो, उस समय आप “Guest Mode” ऑन कर सकते हैं या “Second Space” बना सकते हैं। इससे टेक्नीशियन को आपकी पर्सनल फोटो, वीडियो, चैट और फाइलें नहीं दिखेंगी। वे सिर्फ उसी चीज तक पहुंच पाएंगे जो जरूरी है। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है और फोन भी आसानी से ठीक हो जाता है।
फोन देने से पहले अपने सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को जरूर निकाल लें। ये कार्ड्स आपकी पर्सनल जानकारी रखते हैं जैसे कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और फोटोज। इससे आपके डाटा को चोरी होने या खो जाने से बचाया जा सकता है।
अगर आप अपने फोन को और भी ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो फोन की सेटिंग में जाकर डाटा को लॉक (Encrypt) कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि आपका सारा डाटा एक खास ताले में बंद हो जाएगा। फिर उसे बिना पासवर्ड या पिन के कोई भी नहीं खोल पाएगा, चाहे वो टेक्नीशियन ही क्यों न हो। इससे आपकी फोटो, वीडियो और जरूरी फाइलें पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।
अगर फोन में स्क्रीन या बैटरी जैसी हार्डवेयर समस्या है और डाटा की जरूरत नहीं है, तो फोन को फैक्ट्री रिसेट कर देना अच्छा होगा। इससे आपका सारा पर्सनल डाटा मिट जाएगा और फोन एकदम नया जैसा हो जाएगा। लेकिन याद रखें, पहले पूरा बैकअप जरूर लें।
अगर आप किसी लोकल मोबाइल रिपेयर शॉप पर जा रहे हैं, तो वहां से एक जॉब शीट जरूर लें। इसमें आपके फोन का मॉडल, क्या दिक्कत है और कौन टेक्नीशियन उसे ठीक करेगा ये सब लिखा होता है। इससे आपको सबूत मिल जाता है कि फोन किसके पास है। कोशिश करें कि फोन को हमेशा किसी भरोसेमंद या कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ही ठीक कराएं, ताकि धोखा न हो और फोन सुरक्षित रहे।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language