
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 26, 2025, 05:47 PM (IST)
TV installation Mistakes
क्या आपका टीवी बार-बार खराब हो रहा है, जबकि आपने महंगे ब्रांड का स्मार्ट टीवी खरीदा है? तो हो सकता है गलती टीवी की नहीं, बल्कि उसकी जगह की हो। जी हां, टीवी को कहां लगाया गया है, यह उसकी लाइफ और परफॉर्मेंस पर बहुत असर डालता है। कई लोग सिर्फ दीवार की खाली जगह देखकर टीवी लगा देते हैं, लेकिन यह आदत टीवी को खराब कर सकती है। आइए जानते हैं टीवी कहां इंस्टॉल नहीं करवाना चाहिए और क्यों। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
अगर आपने अपने टीवी को बाथरूम से सटी दीवार पर या उसके बिल्कुल पास लगाया है, तो यह एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है। आपको भले ही दीवार सूखी दिखे, लेकिन बाथरूम में रोजाना नहाने से उस दीवार में नमी अंदर तक पहुंचती रहती है। यह नमी धीरे-धीरे दीवार के दूसरी ओर यानी टीवी के पास भी आ सकती है। टीवी के अंदर बहुत ही नाजुक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते हैं, जो नमी के संपर्क में आते ही खराब होने लगते हैं। अगर दीवार वाटरप्रूफ नहीं है तो यह और भी खतरनाक है। शुरुआत में टीवी की स्क्रीन पर झिलमिलाहट या साउंड में रुकावट आ सकती है और धीरे-धीरे यह बंद भी हो सकता है। इसलिए कभी भी बाथरूम की दीवार पर या उसके आसपास टीवी न लगाएं। अगर जगह की कमी है और वही दीवार इस्तेमाल करनी है तो पहले दीवार को वाटरप्रूफ जरूर करवाएं। साथ ही टीवी और दीवार के बीच कुछ इंच की दूरी भी रखें। और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
अगर आपने टीवी को किचन के पास लगाया है, तो भी यह एक बड़ी गलती हो सकती है। खाना बनाते समय किचन में भाप, तेल की बारीक बूंदें और गर्म हवा निकलती रहती है। ये चीजें धीरे-धीरे टीवी तक पहुंच जाती हैं और स्क्रीन पर चिपकने लगती हैं। तेल की ये परतें स्क्रीन को खराब भी कर सकती हैं। इसके अलावा गर्मी और गंदगी टीवी के अंदर मौजूद सर्किट तक पहुंच जाए तो वह भी खराब हो सकता है। ये कण छोटे दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे बड़ा नुकसान करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि टीवी को किचन से कम से कम 4-5 फीट दूर लगाएं। साथ ही हफ्ते में एक बार स्क्रीन को साफ सूखे कपड़े से जरूर पोछें ताकि उस पर चिपचिपाहट जमा न हो। अगर टीवी ज्यादा पास है तो उस पर एंटी-ग्रेस गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाना भी फायदेमंद रहेगा। और पढें: Smart TV Under 9000: मोबाइल फोन की कीमत में घर लाएं टीवी, 9 हजार से कम में होंगे आपके
अगर आपने टीवी को किसी बंद कैबिनेट, अलमारी या लकड़ी के बॉक्स जैसी जगह में लगवा दिया है तो यह टीवी के लिए खतरनाक हो सकता है। टीवी जब चलता है तो उसके अंदर से गर्मी निकलती है और उसे बाहर निकलने के लिए हवा की जरूरत होती है। अगर आसपास खुली हवा नहीं है तो गर्मी अंदर ही रहती है और धीरे-धीरे टीवी ओवरहीट होने लगता है। इससे टीवी के अंदर के पार्ट्स जैसे प्रोसेसर, सर्किट और पावर यूनिट पर बुरा असर पड़ता है। कई बार गर्मी की वजह से टीवी अचानक बंद भी हो सकता है या परमानेंट डैमेज हो सकता है। इसलिए हमेशा टीवी को ऐसी जगह लगाएं जहां आसपास से हवा आ-जा सके। अगर आपको टीवी कैबिनेट में ही लगाना है तो कैबिनेट में पीछे या ऊपर वेंटिलेशन होल जरूर बनवाएं। इससे टीवी की गर्मी बाहर निकलती रहेगी और वह लंबे समय तक अच्छा चलेगा।
कुछ लोग टीवी को ऐसे कोने में लगा देते हैं जहां कूलर की सीधी हवा पड़ती है। उन्हें लगता है कि इससे टीवी ठंडा रहेगा और ज्यादा अच्छा चलेगा, लेकिन यह सोच पूरी तरह गलत है। कूलर की हवा में नमी यानी पानी की बारीक बूंदें भी होती हैं। जब ये नमी वाली हवा टीवी पर सीधी पड़ती है, तो धीरे-धीरे यह टीवी के अंदर घुसने लगती है। इससे सर्किट में करंट फैल सकता है, शॉर्ट सर्किट हो सकता है या टीवी पूरी तरह खराब हो सकता है। टीवी की स्क्रीन पर भी धुंधलापन आ सकता है। इसलिए कूलर और टीवी के बीच कम से कम 5 फीट की दूरी जरूर रखें। कोशिश करें कि हवा टीवी के ऊपर या साइड से निकले, न कि सीधे स्क्रीन या पीछे के हिस्से पर पड़े।
टीवी को खिड़की या दरवाजे के पास नहीं लगवाना चाहिए, तो उसमें बार-बार धूल और हवा लगती रहती है। तेज हवा के साथ आने वाली धूल टीवी के वेंट में जाकर जमा हो जाती है, जिससे वह जल्दी गर्म होने लगता है और खराब भी हो सकता है। इसके अलावा दरवाजे के पास लगे टीवी को टकराने या गिरने का खतरा भी ज्यादा रहता है। बच्चे या पालतू जानवर भी उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।