16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube पर नहीं आ रहे लाइक्स और सब्सक्राइबर? हो सकता है आप कर रहे हो ये 5 गलतियां

अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर ना तो लाइक्स आ रहे हैं और ना ही सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं, तो हो सकता है आप कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हों जो आपकी ग्रोथ रोक रही हैं। आइए जानते हैं वो 5 बड़ी गलतियां जिनसे बचना हर यूट्यूबर के लिए बेहद जरूरी है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 18, 2025, 02:43 PM IST | Updated: Jul 18, 2025, 02:44 PM IST

YouTube growth tips
YouTube growth tips

आज के समय में YouTube सिर्फ एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक करियर का जरिया बन चुका है। लाखों भारतीय लोग व्लॉगिंग, गेमिंग, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के जरिए नाम और पैसा दोनों कमा रहे हैं। लेकिन ये जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं। कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं। बहुत से नए यूट्यूबर बिना जाने-समझे ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनके चैनल की ग्रोथ रोक देती हैं। अगर आप सच में अपने वीडियो पर ज्यादा लाइक्स और सब्सक्राइबर पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों से तुरंत बचना होगा। आइए जानते हैं।

क्लिकबेट थंबनेल और टाइटल से बचें

कई लोग वीडियो पर क्लिक करवाने के लिए रंग-बिरंगे और चौंकाने वाले थंबनेल या टाइटल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इससे शुरू में व्यू बढ़ सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे लोगों का भरोसा टूटने लगता है। भारतीय यूजर्स अब पहले से ज्यादा समझदार हो गए हैं और जल्दी पहचान लेते हैं कि कौन सा कंटेंट असली है और कौन दिखावा है। अगर आपके वीडियो का टाइटल और थंबनेल वीडियो के कंटेंट से मेल नहीं खाता, तो लोग तुरंत वीडियो छोड़ देंगे, जिससे वॉच टाइम कम होगा और यूट्यूब की नजर में आपकी रैंकिंग भी घटेगी। इसलिए ईमानदार और असली टाइटलथंबनेल का ही इस्तेमाल करें।

वायरल कंटेंट को कॉपी-पेस्ट करने से बचें

कई नए यूट्यूबर्स ट्रेंडिंग या वायरल वीडियो को बस डाउनलोड करके अपने चैनल पर डाल देते हैं, सोचते हैं इससे व्यू आएंगे। लेकिन यूट्यूब की कॉपीराइट पॉलिसी बहुत सख्त है। अगर आप बिना अनुमति किसी और का कंटेंट यूज करते हैं, तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक मिल सकता है या चैनल ही बंद हो सकता है। बेहतर है कि आप वायरल टॉपिक को अपनी भाषा या अंदाज में पेश करें। यूट्यूब का ‘शॉर्ट्स’ या ‘रिमिक्सफीचर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन्स को नजरअंदाज न करें

यूट्यूब चाहता है कि हर क्रिएटर उसकी कम्युनिटी गाइडलाइन्स को माने। अगर आपके वीडियो में नफरत फैलाने वाली बातें, गलत स्वास्थ्य जानकारी, हिंसा या अश्लीलता होती है, तो आपका चैनल बंद भी किया जा सकता है। बहुत से नए क्रिएटर इन नियमों को पढ़ते नहीं हैं और गलती से वीडियो अपलोड कर देते हैं, जिससे उनका मोनेटाइजेशन रुक जाता है। इसलिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होने से पहले नियमों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

बार-बार लाइक और सब्सक्राइब बोलने से बचें

वीडियो के अंत में “लाइक करें और सब्सक्राइब करें” कहना सही है, लेकिन अगर आप बार-बार या जबरदस्ती बोलते हैं, तो दर्शकों को यह अटपटा लग सकता है। इससे आपकी छवि खराब हो सकती है और यूट्यूब भी इसे निगेटिव मान सकता है। भारतीय यूजर्स ऐसे रिक्वेस्ट को तभी पसंद करते हैं जब वह ईमानदारी से की गई हो। इसलिए बार-बार कहने की बजाय ऐसा कंटेंट बनाएं जो खुद यूजर्स को सब्सक्राइब करने पर मजबूर कर दे।

खराब क्वालिटी वाला कंटेंट न डालें

यूट्यूब ऐसे चैनलों को ज्यादा प्रमोट करता है जो नियमित रूप से अच्छे वीडियो अपलोड करते हैं। अगर आपके वीडियो की आवाज साफ नहीं है, रोशनी सही नहीं है या वीडियो जल्दीबाजी में बनाया गया लगता है, तो लोग दोबारा आपके चैनल पर नहीं आएंगे। बेहतर यह होगा कि एक अच्छा माइक लें, नेचुरल लाइट का इस्तेमाल करें और वीडियो को अच्छे से एडिट करें। साथ ही एक तय समय पर वीडियो डालने की आदत बनाएं। लगातार और क्वालिटी वीडियो से ही आप भारत जैसे बड़े मार्केट में सच्चे सब्सक्राइबर बना सकते हैं। यूट्यूब पर सिर्फ वायरल वीडियो बना लेना काफी नहीं होता, एक भरोसेमंद और लॉयल ऑडियंस बनाना ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आपको ईमानदारी से काम करना होगा, नियमों का पालन करना होगा और ऑडियंस के फीडबैक को सुनकर कंटेंट में सुधार लाना होगा। शॉर्टकट से सफलता नहीं मिलती, लेकिन अगर आप मेहनत और सच्चाई से वीडियो बनाएंगे तो आपके लाइक, व्यू और सब्सक्राइबर अपने आप बढ़ते जाएंगे।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language