
बारिश के मौसम में गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन नमी और उमस बढ़ जाती है। ऐसे में बहुत से लोग घर में ठंडक बनाए रखने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानसून में AC चलाना कई छिपे हुए खतरे भी ला सकता है? चाहे बिजली का बिल हो या आपकी की सेहत अगर सावधानी न बरती जाए तो नुकसान हो सकता है। इस मौसम में AC का गलत इस्तेमाल आपको महंगा पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 छुपे खतरे और इनसे कैसे बचें।
गर्मी के मौसम में AC का काम गर्मी को दूर करना होता है, लेकिन बारिश के मौसम में नमी सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। हवा में मौजूद ज्यादा नमी को हटाने के लिए AC को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप केवल “Cool Mode” में AC चलाते हैं, तो वह नमी को ठीक से नहीं हटा पाएगा। ऐसे समय में “Dry Mode” का इस्तेमाल करना बेहतर होता है, जिससे नमी कम होती है और बिजली की बचत भी होती है।
बारिश के समय AC के अंदर की नमी फिल्टर और डक्ट्स में जम जाती है। अगर इन्हें समय-समय पर साफ नहीं किया जाए तो वहां फफूंदी या फंगस बनने लगता है। इससे AC से बदबू आने लगती है और खांसी, छींक या सांस की समस्या भी हो सकती है। हर दो हफ्ते में AC के फिल्टर को साफ करना जरूरी होता है, जिससे हवा भी साफ रहती है और AC अच्छी तरह चलता है।
बरसात के मौसम में बिजली की कटौती और वोल्टेज फ्लक्चुएशन आम बात है, खासकर बड़े शहरों जैसे मुंबई और दिल्ली में। अगर आपके AC में वोल्टेज स्टेबलाइजर या सर्ज प्रोटेक्टर नहीं है, तो अचानक बिजली आने-जाने से AC के अंदरूनी पार्ट्स खराब हो सकते हैं। इसलिए AC को सुरक्षित रखने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल बहुत जरूरी है।
स्प्लिट AC का जो बाहर वाला हिस्सा होता है, वो अक्सर खुले में लगा होता है। बारिश का पानी, जमा पानी या नाले का गंदा पानी उसमें चला जाए, तो उसमें जंग लग सकती है या उसके पंखे जैसे पार्ट्स खराब हो सकते हैं। इससे बचने के लिए अच्छा होगा कि आप इस यूनिट को किसी छत वाले या थोड़े ऊंचे जगह पर लगवाएं। बारिश के बाद उसकी जांच जरूर करें, ताकि कोई नुकसान न हो।
मानसून में मौसम पहले से ही ठंडा और नमी भरा होता है। ऐसे में अगर आप AC को बहुत ठंडा, जैसे 18 डिग्री पर चला देंगे तो आपको सर्दी, गले में खराश या बदन में दर्द हो सकता है। इसलिए अच्छा होगा कि AC को 24 से 26 डिग्री के बीच रखें और साथ में पंखा भी चलाएं। इससे ठंडी हवा अच्छे से कमरे में फैलेगी और आपको आरामदायक ठंडक मिलेगी। अगर आप बारिश के मौसम में AC चलाते समय ये 5 बातें ध्यान में रखें, तो न सिर्फ आपकी सेहत ठीक रहेगी, बल्कि आपका AC भी ज्यादा समय तक सही चलता रहेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language