
POCO X7 Series को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन POCO X7 और POCO X7 Pro 5G पेश किए हैं। हमारे पास POCO X7 5G है। पिछले कुछ दिनों से हम फोन का Glacier Green कलर और 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट यूज कर रहे हैं। फोन को प्रीमियम लुक के साथ लाया गया है। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। आज हम यहां POCO X7 5G के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। अगर आप इस प्राइज रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं तो आप यहां से जान सकते हैं कि यह फोन आपके लिए सही ऑप्शन होगा या नहीं।
सबसे पहले हम बात करेंगें कि स्मार्टफोन के बॉक्स में क्या-क्या मिल रहा है। POCO X7 5G स्मार्टफोन के बॉक्स में कंपनी डिवाइस के साथ-साथ एक सिलिकॉन कवर दे रही है, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। साथ ही, चार्जिंग के लिए USB Type-C केबल, चार्जर, सिम इजेक्टर टूल, यूजर गाइट और प्रोटेक्टिव केस भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें Cosmic Silver, Glacier Green और yellow शामिल हैं। हम इसका Glacier Green कलर यूज कर रहे हैं, जो कि दिखने में काफी अच्छा लगता है। फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में ऊपर की तरफ बीचों-बीच बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और फ्लैश मिल रहा है।
रियर में नीचे की तरफ POCO की बड़ी ब्रांडिंग की गई है, जो कि हर किसी को पसंद नहीं आ सकती है। फोन के बैक में Poycarbonate के साथ matte finish दिया गया है। साथ ही, एक पैटर्न देखने को मिल रहा है, जो फोन को प्रीमियम लुक दे रहा है। इस पैटर्न के कारण फोन पर फिंगरप्रिंट होने के चांस काफी कम हैं। इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी मजबूत और प्रीमियम है। फोन पतला और वजन में हल्का है। इस कारण इसे पकड़ने में अच्छी ग्रिप आती है। फोन 8.4mm पतला है। इसका वजन 200 ग्राम से कम है।
फोन में IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिल रही है। इसका मतलब है कि हैंडसेट पानी में गिरने के बाद भी काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। इसके राइट में पावर और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। यह पॉजिशन मेरे लिए काफी ठीक है। एक हाथ से फोन यूज करते समय आप आसानी से पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर का यूज कर सकते हैं। बॉटम में सिम ट्रे दी गई है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। एक स्पीकर फोन के टॉप में और एक बॉटम में मिल रहा है। ये सभी चीजों के साथ फोन मिड रेंज में आपको प्रीमियम लुक और फील दे सकता है।
स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेस रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 1.5k है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। इससे धूप में भी फोन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। आपको स्क्रीन एकदन ब्राइट दिखती है। कंपनी ने इस बार फोन के साथ Corning Gorrila Glass Victus 2 की सेफ्टी दी है। इससे डिस्प्ले पर स्क्रैच काफी हद तक कम आएंगे। मैं पिछले 10-15 दिन से स्मार्टफोन को यूज कर रही हूं और अभी डिस्प्ले पर मामूली से ही एक-दो स्क्रैच देखने को मिल रहे हैं। मोबाइल गेम खेलने का शौक रखने वाले लोगों को 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट एक स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।
कर्व्ड डिस्प्ले के कारण फोन के बेजल्स पतले हैं। ऑनलाइन मूवी देखने के लिए फोन का साइज और कलर कॉन्ट्रास्ट मुझे अच्छा लगा। पतले बेजल्स के कारण पूरे फोन में डिस्प्ले दिखाई देता है। फोन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छा काम करता है। एक बार में ही फोन अनलॉक हो जाता है। डिस्प्ले के सेंटर में छोटा पंच होल दिया गया है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्पोर्ट नहीं मिलता है। स्मार्टफोन में ढेरों प्री-इंस्टॉल ऐप्स दिए गए हैं। फोन ऑन करते ही आपको ढेरों ऐप्स दिखेंगे, जो पर्सनली मुझे पसंद नहीं आया है। ये ऐप्स पहले से ही फोन का काफी स्पेस ले लेते हैं। हालांकि, इन्हें अनइंस्टॉल किया जा सकता है।
फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिलता है, जो कि इस रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए थोड़ा पुराना है। साथ ही, स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करता है। कंपनी OS और प्रोसेसर के मामले में थोड़ा बदलाव करके फोन को और भी बेहतर बना सकती थी। हालांकि, फोन में एक साथ कई ऐप्स का यूज किया जा सकता है, लेकिन ऐसा करने पर कई बार आपको ऐप क्लोज और ओपन करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी इसके साथ तीन साल का एंड्रयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।
मैंने फोन पर Free Fire MAX और BGMI जैसे गेम्स खेलकर देखा है कि शुरुआती गेमर्स के लिए तो फोन ठीक है। हालांकि, अगर आप बेहतर और स्मूथ गेमिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहें हैं, तो यहां आपको निराशा हो सकती है। फोन में कुछ AI फीचर जैसे AI Smart-Clip, AI beauty और AI Cutout भी दिए गए हैं।
POCO X7 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को फुल चार्ज होने में काफी समय लग जाता है। यहां यूजर्स को फोन के फुल चार्ज होने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। स्मार्टफोन 2-80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 40-45 मिनट का समय ले लेता है। फुल चार्ज होने पर फोन का नॉर्मेल यूज पर पूरे दिन चल सकता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। इस बार कंपनी ने POCO X6 5G से बेहतर कैमरा सेटअप दिया है। मेन कैमरा 2x जूम के साथ आता है। 2x पर फोटो ठीक आती है। हालांकि, क्लियरिटी ज्यादा नहीं है।
डे लाइट में फोटो अच्छी और क्लियर आती हैं। कई बार कैमरा ह्यूमन फेस टोन को ज्यादा चेंज कर देता है। मुझे कैमरे के साथ ओवर प्रोसेसिंग की दिक्कत लगी। कुछ फोटोज आपको पूरी तरह से AI जेनरेटेड लगेंगी। पोट्रेट मोड सही काम करता है। हालांकि, ऑबजेक्ट को ज्यादा ब्राइट कर देता है। इससे फोटो क्लीन नहीं लगती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में नाइट मोड भी मिलता है। फोन नाइट मोड में सही फोटो क्लिक करता है। सेल्फी फोटो में कलर काफी ब्राइट आते हैं। कुल मिलाकर कैमरा के मामले में फोन को थोड़ा और अपग्रेड किया जा सकता था। हमने नीचे कुछ सैंपल फोटोज दी हैं।
पोको का यह स्मार्टफोन लुक और डिजाइन के मामले में आपको प्रीमियम फील देगा। डिजाइन और डिस्प्ले को फोन की USP कह सकते हैं। बैटरी के मामले में भी फोन अच्छा है। चार्जिंग स्पीड से आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। फोन को मल्टी टास्क और बेसिक गेमिंग के लिए भी आराम से यूज किया जा सकता है। कंपनी परफॉर्मेंस और कैमरा सेटअप को थोड़े और सुधार के साथ पेश कर सकती थी। हालांकि, नॉर्मल यूज, बेसिक फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language